ड्राइवर की बेटी बनी जिले की पहली मुस्लिम महिला जज

18 अक्टूबर 2023

पंजाब के मलेरकोटला जिले की गुलफाम ने अपने जिले की पहली मुस्लिम महिला जज बनकर अपने परिवार का मान बढ़ाया है. पढ़ें गुलफाम की सक्सेस स्टोरी.

गुलफाम ने पंजाब सिविल सर्विस (judicial) एग्जाम पास करके पूरे राज्य में EWS कैटैगरी में पांचवां स्थान हासिल किया है.

गुलफाम के पिता मलेरकोटला में एक टेंपो चालक या यूं कहें कि वो पिकअप गाड़ी चलाते हैं. गुलफाम की आर्थ‍िक स्थिति की बात करें तो एक छोटे से घर में पूरा परिवार एक साथ रहता है.

गुलफाम बताती हैं कि उनके पिता ने उनकी पढ़ाई के लिए अपनी हैसियत से ज्यादा सहयोग किया. जब वो एग्जाम की तैयारी के लिए पटियाला जाती थी तो कई बार उनके पिता की जेब में डेढ़ सौ रुपए भी नहीं होते थे. 

इसके बाद भी उन्होंने कैसे न कैसे पढ़ाई के लिए पैसे दिए. गुलफाम कहती हैं कि आज मुझे बहुत खुशी हुई है. मैंने अपने पापा का सपना पूरा किया है. 

गुलफाम कहती हैं कि कॉलेज में उनके साथ पढ़ने वाली बहुत-सी लड़कियों को उनके परिवार ने सपोर्ट उन्हें नहीं किया, लेकिन मुझे परिवार से पूरा सपोर्ट मिला है.

गुलफाम ने 12वीं तक की पढ़ाई इस्लामिया गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मलेरकोटला और ग्रेजुएशन की पढ़ाई इस्लामिया गर्ल कॉलेज मलेरकोटला से की. 

इसके बाद उन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की है. अब वे जिले की पहली मुस्लिम महिला जज बनी हैं.