ब्रेकअप के बाद गर्लफ्रेंड को चैलेंज किया और IAS बनकर दिखाया!

25 Nov 2023

शायद आपको बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव स्टारर साल 2017 में आई फिल्म 'शादी में जरूर आना' याद होगी. कुछ वैसी ही कहानी है, IAS ऑफिसर आदित्य पांडे की, जिन्होंने यूपीएससी एग्जाम में 48वीं रैंक हासिल की थी.

आदित्य पांडे की सक्सेस स्टोरी 

बिहार के एक छोटे से गांव के रहने वाले आदित्य पांडे ने ब्रेकअप के बाद खुद को संभाला और यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके एक बड़ी सफलता हासिल की.

आदित्य पांडे ने देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 48वीं रैंक हासिल की थी. 

आदित्य ने 12वीं तक की पढ़ाई पटना से ही की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जब वे 10वीं क्लास में थे, तब उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया था.

सब कुछ सही चल रहा था लेकिन कुछ समय बाद लड़की ने धोखा दिया और उनका ब्रेकअप हो गया. तब आदित्य ने उस लड़की के सामने जाकर कसम खाई कि वो एक दिन IAS ऑफिसर बनकर दिखाएंगे.  

आदित्य ने 12वीं के बाद पिता जिद के चलते इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की, IIT रुड़की से MBA किया, कुछ साल तक ICICI बैंक में नौकरी भी की.

इसके बाद भी वे गर्लफ्रेंड को किया चैलेंज नहीं भूले, बैंक की नौकरी के साथ ही UPSC की तैयारी कर दी.

आदित्य ने चौथे अटेंप्ट में UPSC का एग्जाम क्रैक कर न सिर्फ अपना चैलेंज पूरा कर दिया, बल्कि परिवार का भी मान बढ़ाया है.

हालांकि आदित्य अपने तीसरे अटेंप्ट में सिर्फ 2.5 अंको से चूक गए थे, लेकिन इस बार उनकी मेहनत रंग लाई और IAS ऑफिसर बन गए.