हाल ही में फिल्म 12वीं फेल का टीजर रिलीज हुआ है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म एक आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की लाइफ से भी प्रेरित है. फिल्म में एकाध और अफसरों के चरित्र से भी प्रेरणा ली गई है.
Photo Credit: Instagram
फिल्म में मुख्य किरदार अभिनेता विक्रांत मैसी निभा रहे हैं. आइए जानते हैं कि IPS मनोज शर्मा कौन हैं और क्या है 12वीं फेल टर्म से उनका कनेक्शन.
Photo Credit: Instagram
सच कहा जाए तो महाराष्ट्र कैडर से IPS मनोज शर्मा की कहानी लाखों युवाओं के लिए मिसाल है. हाल ही में उनके ही साथी अनुराग पाठक ने उन पर एक किताब लिखी, जिसका शीर्षक ‘12th फेल, हारा वही जो लड़ा नहीं' है.
Photo Credit: Instagram
किताब में मनोज शर्मा की जिंदगी के संघर्ष की कहानी है कि कैसे उनकी जिंदगी ने ऐसा यू टर्न लिया और वे IPS बन गए. वे 2005 बैच के महाराष्ट्र कैडर से आईपीएस हैं और फिलहाल CISF में DIG हैं.
Photo Credit: Instagram
उनका जन्म मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में हुआ था. पढ़ाई के दौरान ही वो नौवीं, दसवीं और 11वीं में थर्ड डिवीजन में पास हुए थे. बताते हैं कि वो भी 11वीं तक नकल करके पास हुए. फिर 12वीं में इसलिए फेल हो गए क्योंकि नकल नहीं हो सकी.
Photo Credit: Instagram
एक वीडियो इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 12वीं में फेल होने के बाद रोजी रोटी के लिए मैं और मेरे भाई टेम्पो चलाते थे. वहां एक दिन हमारा टेम्पो पकड़ गया तो मैंने सोचा कि SDM से कहकर छुड़ा सकते हैं, लेकिन ये कह ही नहीं पाया.
Photo Credit: Instagram
तब उनसे सिर्फ ये ही पूछा कि आपने कैसे तैयारी की. मैंने उनसे ये भी नहीं कहा कि 12वीं में फेल हो गया हूं. तब मन और पक्का हुआ कि अब यही करूंगा.
Photo Credit: Instagram
इसके बाद उन्होंने लाइब्रेरियन कम चपरासी का काम किया. जब कवियों या विद्वानों की सभाएं होती थीं तो उनके लिए बिस्तर बिछाना और पानी पिलाने का काम किया.
Photo Credit: Instagram
वो किसी तरह संघर्ष करके दिल्ली तक आ गए. यहां आकर भी पैसे की जरूरत थी तो बड़े घरों में कुत्ते टहलाने का काम किया और पढ़ाई शुरू कर दी.
Photo Credit: Instagram
वो बताते हैं कि मेरे सर विकास दिव्यकीर्ति ने बिना फीस एडमिशन दे दिया. पहले अटेंप्ट में प्री निकाल दिया. लेकिन दूसरे, तीसरे अटेंप्ट में प्री में ही नहीं हुआ. चौथी बार में प्री निकाला पाया, फिर मेन्स निकाला और IPS बन गए.
Photo Credit: Instagram