पंजाब के मलेरकोटला की रहने वाली प्रांजल अग्रवाल ने अपनी मेहनत और त्याग से NEET की परीक्षा पास की थी. उनकी सक्सेस स्टोरी सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा है.
प्रांजल ने ऑल इंडिया चौथी रैंक हासिल की थी. उन्हें NEET की परीक्षा में 720 में से 715 अंक मिले थे और वो महिला उम्मीदवारों में टॉपर रही हैं.
प्रांजल ने बताया था कि NEET के एग्जाम की तैयारी के लिए उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. उनका मानना है कि सोशल मीडिया पर समय बर्बाद होता है इसलिए वो स्मार्टफोन की जगह कीपैड मोबाइल का इस्तेमाल करती थी.
उन्होंने बताया था कि वो बिना इंटरनेट के सिर्फ किताबों और शिक्षकों की मदद से पढ़ाई करती थी. वो रोजाना 12 घंटे पढ़ती थी. इसके अलावा वो किसी फैमिली फंक्शन में भी नहीं जाती थी.
प्रांजल के माता-पिता ने इस बात का विशेष ध्यान रखा कि उनकी बेटी एग्जाम प्रेशर के कारण डिप्रेशन में ना जाए. इसलिए उन्होंने हमेशा अपनी बेटी को प्रोत्साहित किया.
प्रांजल ने जिस तरह कठिन परिश्रम और त्याग से NEET की परीक्षा में टॉप किया है, उससे उनके पैरेंट्स बेहद खुश हैं. वो वाकई सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं.