2nd अटेंप्ट में निकाला था IIT-JEE, अब Google में लाखों का पैकेज!

27 Feb 2025

जमुई जिले का बूढ़ीखांड गांव, जो पहले साइबर क्राइम के लिए जाना जाता था अब सकारात्मक बदलाव देख रहा है. यहां के युवा पुष्पेंद्र कुमार को Google में डाटा साइंटिस्ट की नौकरी मिली है.

साधारण परिवार से आने वाले नौजवान पुष्पेंद्र को दुनिया की अग्रणी टेक कंपनियों में से एक गूगल में प्रतिष्ठित पद पर काम करने का अवसर मिलना किसी प्रेरणा से कम नहीं है.

पुष्पेंद्र ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई झारखंड के जसीडीह से की है. उन्होंने साल 2018 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी और दोस्तों संग IIT में पढ़ने का सपना देखा.

हालांकि वे पहले अटेंप्ट में IIT-JEE क्लियर नहीं कर पाए थे. फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दूसरे अटेंप्ट में न सिर्फ JEE क्वालिफाई किया बल्कि IIT खड़गपुर में एडमिशन भी लिया.

वे फिलहाल आईआईटी खड़गपुर में पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन कोर्स पूरा होने से पहले ही उनका चयन गूगल कंपनी में डेटा साइंटिस्ट के पद पर हो गया है.

पुष्पेंद्र अभी फाइनल ईयर में हैं. गूगल ने आईआईटी खड़गपुर में प्लेसमेंट के लिए कैंप किया था जिसमें करीब दो हजार से अधिक IITian स्टूडेंट्स के साथ पुष्पेंद्र ने भी गूगल के लिए अप्लाई किया था.

तीन राउंड के असेसमेंट, इंटरव्यू और कोडिंग टेस्ट के बाद केवल 6 स्टूडेंट्स का ही चयन गूगल के लिए किया गया, जिसमें पुष्पेंद्र भी शामिल है. पुष्पेंद्र अब 2025 में IIT की पढ़ाई पूरी करके गूगल में काम करेंगे. 

पुष्पेंद्र ने कहा कि अभी तो उसे इंडिया में ही गूगल के लिए काम करना है और इसके लिए उसे 39 लाख रुपये का पैकेज मिला है.

Credit: Bihar Tak