कानपुर की निशी गुप्ता ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और जज्बे से हर सपने को पूरा किया जा सकता है. उन्होंने यूपी की PCS-J परीक्षा पास में टॉप करके अपने परिवार का मान बढ़ाया है और जज बनी हैं.
निशी इससे पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों में PCS जे की परीक्षा भी दी थी. यहां एक-एक नंबर से उनका सिलेक्शन नहीं हुआ. लेकिन इस बार उन्होंने इस परीक्षा में टॉप किया है.
निशी के परिवार वाले बताते हैं कि वह शुरू से ही पढ़ने में तेज हैं. 10वीं में फातिमा कान्वेंट स्कूल से उन्होंने 77% और इंटर में 92% नंबर लाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया था.
इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलबी की. 2020 में एलएलएम की पढ़ाई शुरू की और आज उत्तर प्रदेश में पीसीएस जे की परीक्षा में अपना डंका बजा दिया.
सिलेक्शन के बाद निशी का कहना है कि उन्होंने पहले ही मन बना लिया था कि वे एक दिन जज जरूर बनेंगी. वे जज बनकर वह समाज के परेशान लोगों को न्याय दिलाना चाहती हैं.
निशी के पिता निरंकार गुप्ता कानपुर में ही एक पान की दुकान चलाते हैं. कानपुर में जेके मंदिर के पास मनोज पान शॉप काफी मशहूर है. मनोज, निरंकार गुप्ता के भाई हैं.
दोनों भाई मिलकर दुकान संभालते हैं. उनके सहज स्वभाव से उनकी पान की दुकान पर हमेशा भीड़ लगी रहती है.
बेटी के टॉपर होने पर पिता निरंकार गुप्ता और मां रेखा बहुत खुश हैं. वह अपनी बेटी को सफलता का रिजल्ट मिलने के बाद कई मंदिरों में दर्शन के लिए ले जा चुके हैं. बता दें कि UPPSC PCS-J का रिजल्ट 31 अगस्त 2023 को जारी किया गया था.