वो 5 इंजीनियर जो लाखों की नौकरी छोड़ बने IAS-IPS

By: Aajtak Education

19 अगस्त 2023

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक हैं. आज हम उन 5 इंजीनियर्स के बारे में बता रहे हैं जो लाखों की नौकरी छोड़कर IAS-IPS बने.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में रोबिन बंसल ने 135वीं रैंक हासिल की है.उन्होंने 36 लाख पैकेज की नौकरी का ऑफर ठुकरा दिया था और चौथे अटेंप्ट में उन्हें सफलता मिली.

1. रोबिन बंसल

भारत नेपाल सीमा से सटे एक छोटे से गांव बघवा निवासी अविनाश कुमार ने UPSC परीक्षा 2022 में 17वीं रैंक हासिल की है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद अविनाश को पश्चिम बंगाल के बिजली परियोजना में नौकरी भी मिल गई थी.

2. अविनाश कुमार

उत्तर प्रदेश कैडर के 2022 बैच के IAS अध‍िकारी राम सब्‍बनवार ने दूसरे अटेम्‍प्‍ट में AIR 202 रैंक हासिल की थी. उन्होंने पुणे से इंजीनियरिंग और TISS-Mumbai से पब्लिक एडमिनिस्‍ट्रेशन में MBA किया.उन्हें Google में इंटर्नशिप करने का भी मौका मिला था.

3. राम सब्‍बनवार

जालंधर की 24 साल की रुशाली कलेर ने यूपीएससी परीक्षा 2022 में 492वीं रैंक हासिल की है. पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़ से बीटेक स्नातक करने के बाद, रुशाली ने अपने दूसरे प्रयास में परीक्षा पास की थी.

4. रुशाली कलेर

सिमी ने मई 2019 में IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है. आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास करने के दो महीने बाद, 22 साल की उम्र में, 2019 की यूपीएससी CSE एग्जाम क्रैक किया था.

5. सिमी करण