चेन्नई के रहने वाले प्रबंजन ने ये साबित कर दिया कि अगर लगातार कोशिश की जाए तो एक दिन सफलता जरूर मिलती है.
प्रबंजन ने अपने पहले अटैम्प्ट में 720 में से 720 अंक लाकर NEET परीक्षा में टॉप किया था. उन्होंने अपनी तैयारी का फॉर्मूला शेयर करते हुए बताया कि कैसे कोई स्टूडेंट NEET एग्जाम क्लीयर कर सकता है.
उन्होंने बताया था कि वो हर दिन 15 घंटे पढ़ाई करते थे.इसके लिए उनका एक फिक्स शेड्यूल था, जिसे वो रोजाना फॉलो करते थे. उनका कहना है कि NCERT की किताबों को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए.
प्रबंजन ने बताया था कि उन्हें अपने माता-पिता और शिक्षकों से बहुत समर्थन मिला था. इसके अलावा उनका कहना है कि छात्रों को खुद पर विश्वास रखना चाहिए.
प्रबंजन ने NEET की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को सलाह देते हुए बताया था कि जितना हो सके उतने मॉक टेस्ट देना चाहिए क्योंकि इससे छात्रों को परीक्षा की बेहतर तैयारी करने का अंदाजा मिलता है.
प्रबंजन की सफलता से उनके माता-पिता बहुत खुश हुए थे. उनका कहना है कि एग्जाम की तैयारी करते समय टाइम मैनेजमेंट का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए.