रुटीन में शामिल करें ये छोटे-छोटे 10 काम, सफलता चूमेगी कदम

3 Dec 2023

Credit: Freepik

जिंदगी में सफलता हासिल करनी है तो कुछ त्याग और कुर्बानियां तो तय हैं लेकिन कामयाबी पाने के लिए डिसिप्लिन बेहद जरूरी है.

Personality Tips

Credit: Freepik

डिसिप्लिन सफलता की कुंजी है. इसके साथ ही आज हम आपको वो आदतें बताएंगे, जिन्हें रुटीन में शामिल करके आप सफलता के करीब पहुंच सकते हैं.

Personality Tips

Credit: Freepik

दिन की शुरुआत करने से पहले ये तय होना चाहिए कि आपको अपने पूरे दिन को किस तरह गुजारना है. इसके लिए आपको एक प्लान के तहत आगे बढ़ना है. ये प्लान रात को सोते समय या सुबह उठते ही तय हो जाना चाहिए.

Plan

Credit: Freepik

जरूरी नहीं कि प्लान किए हुए सारे काम उस दिन हो सकें इसलिए हमें ये भी तय करना होगा कि किन कामों को प्राथमिकता देनी है. हमें ये तय करना होगा कि कौन-सा काम जरूरी है या कौन सा काम गेम चेंजर साबित हो सकता है.

Prioritize Your Tasks

Credit: Freepik

सुबह का वक्त बेहद भागदौड़ का होता है लेकिन इसमें से अपने लिए सुकून के कुछ पल निकालना भी बेहद जरूरी है. सीधे अपने कामों में पूरा करने के लिए कूदने के बजाय जरूरी है कि उससे पहले मेडिटेशन कर लिया जाए, जो दिमाग को तरोताजा करे.

Embrace Stillness

Credit: Freepik

ये ख्याल रहे कि कोई भी काम तभी बेहतर हो सकता है, जब शरीर हमारा साथ दे इसलिए दिन की शुरुआत में हेल्दी नाश्ता बेहद जरूरी है. ये न केवल शरीर को आने वाले दिन के लिए ऊर्जा देता है, बल्कि खान-पान की आदतों के प्रति जागरूकता के मामले में अनुशासन की नींव भी है.

Nourish your body

Credit: Freepik

काम की शुरुआत करने से पहले आप अपने पूरे दिन की कल्पना करें और इमेजिन करें कि आप पूरा दिन कैसा गुजारना चाहते हैं. हमें केवल सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखते हुए इमेजिन करना है.

Visualize your day

Credit: Freepik

उठते ही एक गिलास पानी पीना दिनचर्या का एक अभिन्न हिस्सा होना चाहिए. पानी के जितने फायदे गिनवाए जाएं, उतने कम हैं. सुबह की शुरुआत पानी से हो और दिनभर की भागदौड़ में पानी को नजरअंदाज न होने दें.

Stay hydrated

Credit: Freepik

हर सुबह उन चीज़ों पर विचार करने के लिए कुछ समय निकालें, जिनके लिए आप आभारी हैं. कृतज्ञता ध्यान को गलत से हटाकर सही की ओर ले जाती है, ये एक सकारात्मक मानसिकता को बढ़ावा देता है जो अनुशासन को प्रोत्साहित करती है.

Practice Gratitude

Credit: Freepik

हर सुबह खुद को डर का सामना करने की चुनौती दें, यह एक कठिन फोन कॉल करने जितना छोटा या किसी नए प्रोजेक्ट के लिए प्रतिबद्ध होने जितना बड़ा हो सकता है. अपने डर का डटकर मुकाबला करके साहस बढ़ता है.

Face Your Fears

Credit: Freepik

इस डिजिटल युग में ध्यान भटकाना बस एक क्लिक की दूरी पर है. सुबह के समय इन संभावित व्यवधानों को सीमित करें. आपके लिए सुबह फोन चेक करना जरूरी हो सकता है, लेकिन फोन का इतना इस्तेमाल न हो कि आपके रुटीन पर असर पड़े.

Limit Distractions

Credit: Freepik

हर सुबह अपने लक्ष्य के बारे में सोचें, ये आपको मेटिवेशन का काम करेगा. खुद को याद दिलाएं कि जिस दिशा में काम किया जा रहा है, उसकी याद दिलाने से दिशा और उद्देश्य का एहसास होता है.

Reflect on Your Goals

Credit: Freepik