क्यों बचपन में ही छोड़ दिया स्कूल? सुहानी शाह ने बताई वजह
By Aajtak Education
07 March 2023
मेंटलिस्ट सुहानी शाह अपनी दिमाग पढ़ सकने की कला के चलते काफी समय से सुर्खियों में हैं.
अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह केवल क्लास 1 तक ही स्कूल गई थीं और इसके बाद उन्होंने स्कूली पढ़ाई छोड़ दी.
सुहानी से इस विषय पर कई बार सवाल भी पूछे गए कि क्या उन्हें लगता है कि स्कूली पढ़ाई करियर के लिए जरूरी है या नहीं?
'द लल्लनटॉप' के न्यूज़रूम में सुहानी ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने बचपन में ही स्कूल छोड़ दिया.
उन्होंने कहा कि अगर मुझे डॉक्टर, इंजीनियर या आर्किटेक्ट बनना होता, तो बेशक मुझे उस दिशा में पढ़ाई करनी पड़ती.
लोग अक्सर 12वीं तक सबकुछ पढ़ते हैं और फिर तय करते हैं कि उन्हें जिंदगी में क्या करना है.
मैंने बचपन में ही जादूगर बनने की राह चुन ली थी और जादू स्कूलों में नहीं सिखाया जाता.
सुहानी ने अपने पिता से शिक्षा ली और किताबें पढ़कर जरूरी ज्ञान एकट्ठा किया.
पूरा वीडियो यहां देखें
ये भी देखें
CA Intermediate Result: हैदराबाद की दीपांशी ने किया टॉप, ये रही पूरी टॉपर्स लिस्ट
IIM लखनऊ में सुपर प्लेसमेंट, एक स्टू़डेंट को मिला 75 लाख का पैकेज
कुमार विश्वास की बेटी ने ब्रिटेन के इस कॉलेज से की है पढ़ाई, चला रही हैं खुद की कंपनी
पाकिस्तान की सबसे तेज ट्रेन कौन-सी? वंदे भारत के आगे कितना टिकती है?