18 Oct 2024
(Photo Credit: Insta@suta_bombay)
सुजाता और तानिया बिस्वास, वो दो बहनें हैं जिन्होंने आम लोगों की तरह अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन आज खास मुकाम हासिल कर लिया है.
(Photo Credit: Insta@suta_bombay)
कभी 6 लाख से शुरू किया साड़ी का कारोबार आज करोड़ों का मुनाफा कमा रहा है. दोनों बहनें 16000 लोगों को रोजगार दे रही हैं.
(Photo Credit: Insta@suta_bombay)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुजाता और तानिया के पिता रेलवे में करते थे. इस दौरान उन्होंने पिता के साथ देश की अलग-अलग संस्कृतियों, समुदायों और पहनावे को जाना.
(Photo Credit: Insta@suta_bombay)
बिजनेस और टेक्नोलॉजी बैकग्राउंड की वजह से उन्होंने बहुत कम समय में फैशन की दुनिया में 'Suta' साड़ी ब्रांड को नई ऊंचाईयों तक पहुंचा दिया है.
(Photo Credit: Insta@suta_bombay)
बड़ी बहन सुजाता (36) ओडिशा यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च (पहले कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी-CET) और IIFT दिल्ली की पूर्व छात्रा हैं.
(Photo Credit: Insta@suta_bombay)
अपनी बहन के साथ सूता की शुरुआत करने से पहले उन्होंने Essar ग्रुप, जिंदल ग्रुप और IIT बॉम्बे के साथ सात साल तक काम किया है.
(Photo Credit: Insta@suta_bombay)
छोटी बहन तानिया (34) के पास नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), राउरकेला से Ceramics में इंजीनियरिंग की डिग्री है.
(Photo Credit: Insta@suta_bombay)
इसके बाद उन्होंने IIM लखनऊ से एमबीए की डिग्री हासिल की. तानिया आईबीएम, टाटा रिफ्रैक्टरीज और सीड फंड की निवेशित फर्म के साथ काम कर चुकी हैं.
(Photo Credit: Insta@suta_bombay)
ब्रांड का Suta नाम, दोनों बहनों के नामों (Sujata-Taniya) के पहले दो अक्षरों को जोड़कर Suta रखा है.
(Photo Credit: Insta@suta_bombay)
साल 2016 में उन्होंने सूता की शुरुआत केवल दो कर्मचारियों और एक बुनकर के साथ की थी. आज उनके ग्रुप में 170 कर्मचारी और 16,000 कारीगर शामिल हैं, जिनमें से 60 प्रतिशत महिलाएं हैं.
(Photo Credit: Insta@suta_bombay)
बिजनेस टुडे को दिए एक इंटरव्यू में बिस्वास सिस्टर्स ने बताया था कि उन्होंने तीन-तीन लाख रुपये से इस Suta की शुरुआत की थी. पिछले साल उनका रेवेन्यू 50 करोड़ रुपये रहा था.
(Photo Credit: Insta@suta_bombay)