गर्मी के चलते सुबह जल्दी होंगे स्कूल, इन राज्यों में फैसला
By Aajtak Education
19 April 2023
भारत के विभिन्न राज्यों को जारी भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए कहीं स्कूलों में छुट्टी की जा रही है तो कहीं स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया जा रहा है.
झारखंड में कक्षा 5 तक के छात्रों की कक्षाएं अब सुबह 7 से 11 बजे तक लगेंगी. वहीं कक्षा 6 से 12 तक की क्लासेज़ दोपहर 12 बजे तक चलेंगी.
इसके साथ ही स्कूलों में एसेंबली और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ आयोजित नहीं की जाएंगी और सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील परोसा जाता रहेगा.
बिहार में भी आज से राजधानी पटना के स्कूल सुबह 10:45 बजे बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राज्य के सभी स्कूलों को 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश दिया है.
पश्चिम बंगाल में भी स्कूलों को 23 अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है.
गर्मी की मार झेल रहे ओड़िशा और नई दिल्ली में भी स्कूलों को दोपहर से पहले बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.