सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकियों के लिए काल बनी थी Para SF! जानिए कब हुआ था गठन

29 Sept 2023

पैरा एसएफ (Para SF) के जवानों ने डोगरा रेजिमेंट की घातक टुकड़ी के साथ मिलकर पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. 

पाकिस्तान पर की थी सर्जिकल स्ट्राइक

Credit: Getty

इन्हें पैराशूट कमांडो भी कहते हैं. इस कमांडों फोर्स को 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय बनाया गया था. 

1965 में हुआ था गठन

Credit: Getty

इनकी ट्रेनिंग 9 महीने की होती है. जिसमें 65 किलोग्राम वजन के साथ कई किलोमीटर की दौड़ भी शामिल होती है. 

9 महीने की होती है ट्रेनिंग

खतरनाक और जानलेवा ट्रेनिंग के बाद जो कैडेट पास होता है उसे मरून टोपी (Maroon Barrett) मिलती है.

मिलती है मरून टोपी 

Credit: Para SF

ये टोपी ही बताती है कि ये जवान पैरा एसएफ है. इनके यूनिफॉर्म में कैमोफ्लॉज की सुविधा होती है. 

यूनिफॉर्म में कैमोफ्लॉज की सुविधा

Credit: AP

ये 30 से 35 हजार की ऊंचाई से छलांग लगाने की भी प्रैक्टिस करते हैं. देश में पैरा एसएफ की कुल 9 बटालियन है.

देश में हैं 9 बटालियन

Credit: Getty