'स्वीटी स्वीटी स्वीटी, तेरा प्यार चाहिदा...',शख्स ने इस तरह मांगी Swiggy से नौकरी, वायरल हुआ पोस्ट

21 Feb 2025

छत्तीसगढ़ के प्रणय अवधिया का नौकरी मांगने का तरीका सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

दरअसल, प्रणय अवधिया एक कंटेंट राइटर हैं और इन्हें फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) में नौकरी चाहिए.

प्रणय ने अपनी कंटेंट राइटिंग का हुनर दिखाने के लिए स्वीगी के लिए एक पोस्ट किया है.

इस पोस्ट का टाइटल, 'हैलो स्विगी इंस्टामार्ट, मैंने देखा कि आप एक कॉपीराइटर को काम पर रख रहे हैं! तो, यहां आपके लिए कुछ है."

पोस्ट में अपलोड हुए ग्राफिक में शख्स ने लिखा,' लिंक्डइन से पता चला, स्विगी इंस्टामार्ट एक कॉपीराइटर को काम पर रख रहा है, तो मैं भी आ गया अपनी क्रिएटिविटी का ऑर्डर लेकर.'

प्रणय ने आगे लिखा कि 'स्विगी को मुझे अच्छे से जानना चाहिए. क्योंकि अपने फ्यूचर कॉपीराइटर को जानना भी तो जरूरी है.'

'क्लाइंट के ऑप्शन्स और स्विगी के नोटिफिकेशन के इशारों पर नाचता हूं.'

'मेरी क्रिएटिविटी ग्रोसरी की तरह स्टॉक्ड रहती है, बस ऐड टू कार्ट करने की देर है.'

प्रणय ने आगे लिखा, 'जो लोग गाते हैं – स्वीटी स्वीटी स्वीटी, तेरा प्यार चाहिए. तो मैं गाता हूं – स्विगी स्विगी स्विगी, तेरा प्याज चाहिए, ब्रेड दूध और आटा, सब कुछ घर पे चाहिए.'

इस पोस्ट को देखने के बाद लोग प्रणय की तारीफ कर रहे हैं. कई लोग उसे क्रिएटिव तो कई लोग कह रहे हैं कि स्विगी को हायर कर लेना चाहिए.