27 Aug 2024
ट्रेन का सफर करना अधिकतर लोगों को पसंद होता है खासकर जब रास्ते में खूबसूरत नजारे दिखाई दें.
ट्रेन ज्यादातर अपनी तेज स्पीड और आरामदायक सफर के लिए लोगों के बीच पॉपुलर हैं.
ऐसे में अगर आपको पता चले कि कोई ट्रेन 290 किलोमीटर की दूरी को तय करने में 10 घंटे का समय लेती है. जी हां, दुनिया की सबसे स्लो ट्रेन का रिकॉर्ड ऐसा ही है.
दुनिया की सबसे स्लो स्पीड ट्रेन का दर्जा स्विट्जरलैंड की ग्लेशियर एक्सप्रेस को दिया जाता है. ग्लेशियर एक्सप्रेस स्विट्जरलैंड की ऊंची पहाड़ियों पर चलती है.
इस ट्रेन की स्पीड भले ही स्लो है लेकिन हर कोई इस ट्रेन में बैठना पसंद करता है. वजह है रास्ते में पढ़ने वाले खूबसूरत नजारे.
ग्लेशियर एक्सप्रेस लगभग 290 किलोमीटर की दूरी को तय करने में 10 घंटे का समय लेती है.
ट्रेन 291 पुलों को पार करती है और 91 सुरंगों से होकर गुजरती है. रास्ते में बर्फीला पहाड़ियां, नदियां और सुरंगे देखने को हर कोई बेताब रहता है.