NEET: एग्जाम प्रेशर में छात्रा ने दी जान, पेरेंट्स चाहते थे डॉक्टर बने!

31 Oct 2023

Report: Shilpa Nair

तमिलनाडु के Kallakrurichi भैरवी नाम की लड़की के सुसाइड का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि वो NEET की तैयारी कर रही थी और एग्जाम प्रेशर ना झेल पाने की वजह से उसने खुदकुशी कर ली. 

लड़की ने किया सुसाइड

भैरवी Eravar गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने Athur के एक नीट कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया था. कुछ दिनों पहले उसने अपने माता-पिता को बताया था कि वो परीक्षा का प्रेशर नहीं झेल पा रही हैं, पर उन्होंने उसे मेहनत करने की सलाह दी थी.

पेरेंट्स उसे डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन भैरवी इतना परेशान हो गई कि उसने पेस्टिसाइड खा लिया, जिसके तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई. पेस्टिसाइड खाने के बाद तीन दिन तक उसने इस बारे में किसी को नहीं बताया.

असकी तबियत बिगड़ती चली गई, तीसरे दिन अचानक वो बेहोश हो गई, परिजन उसे अस्पताल ले गए. डाक्टर्स की तमाम कोशिशों के बाद भी वो बच ना सकी और सोमवार को उसकी मौत हो गई. 

भैरवी के भाई ने बताया कि "पिछले साल मेरी बहन का नीट एग्जाम क्लियर नहीं हुआ था, जिसके कारण उसका दिल टूट गया था. वो MBBS करना चाहती थी पर उसका एग्जाम क्लियर नहीं हो रहा था."

"इसके बाद उसने Athur के एक NEET कोचिंग सेंटर में एडमिशन ले लिया था. एक दिन उसने फोन पर बताया था कि उसे कुछ समझ नहीं आ रहा और डर लग रहा है कि वो इस बार भी फेल हो जाएगी." 

भैरवी के सुसाइड केस को लेकर पुलिस की छानबीन चल रही है. फिलहाल पुलिस ने उसके परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं.