काला जादू वाला देश... जहां बॉडी पार्ट्स काटकर होते हैं ये टोटके, नेता भी इससे जीतते हैं चुनाव!

18 Dec 2024

क्या आप जानते हैं दुनिया के एक देश में काला जादू काफी कॉमन है. यहां काले जादू के जरिए कई काम किए जाते हैं. 

Credit: AP

इतना ही नहीं, यहां नेता भी ब्लैक मैजिक का सहारा लेते हैं और चुनाव जीतने के लिए अलग-अलग टोटके करते हैं. 

Credit: AP

ये बात है तंजानिया की, जो काले जादू की वजह से जाना जाता है. अमेरिका की प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार, तंजानिया के 93 प्रतिशत लोग जादू-टोने में विश्वास करते हैं.

Credit: AP

अलजजीरा की एक रिपोर्ट में एक जादूगर ने बताया कि वो बिल्लियों से जादू करते हैं. यहां हड्डियों के पाउडर, अंडे से भी जादू होते हैं. 

Credit: AP

यहां लोग बिल्ली का सिर काटकर खून पीते हैं, जिससे उन्हें ताकत मिलती है. इसके अलावा यहां ऐल्बिनिज़म बीमारी से पीड़ित लोगों से भी जादू किया जाता है.

Credit: Pixabay

इस बीमारी से पीड़ित लोगों का किडनैप होता है और उनके बॉडी पार्ट्स से जादू किया जाता है. उनके ताबीज काफी महंगे बिकते हैं. 

Credit: Pixabay

मछलियां पकड़े के लिए, खजाना खोजने के लिए भी इनका सहारा लिया जाता है. भूतों के जरिए अलग-अलग काम करवाए जाते हैं.

Credit: Pixabay

खास बात ये है कि जैसे ही चुनाव आते हैं तो इन जादूगर की डिमांड बढ़ जाती है. वे बिल्ली या एल्बिनिजम से जादू करवाकर चुनाव जीतते हैं.

Credit: Pixabay

चुनाव जीतने के बाद यहां के लोग जादूगरों को मोटा पैसा, घर, जमीन देते हैं, जिस वजह से यहां के जादूगर भी काफी अमीर हैं. 

Credit: Pixabay