Semicolon टैटू बनवाने से पहले जान लीजिए इसका मतलब!

aajtak.in

24 Aug 2023

आज कल युवाओं के बीच टैटू बनवाने का ट्रेंड काफी बढ़ चुका है. 

लोग कभी अपनी मनपसंदीदा चीजों का टैटू बनवाते हैं तो कभी अलग-अलग मतलब बयां करने वाले टैटू बनवाते हैं. 

आपने बहुत से लोगों के शरीर पर Semicolon टैटू बना देखा होगा. वैसे तो सैमीकोलन का अर्थ होता है अर्धविराम. 

Credit: Getty 

लेकिन क्या आपने सोचा है कि लोग अपने शरीर पर अर्धविराम या Semicolon क्यों बनवाते हैं? 

Credit: Getty

Semicolon टैटू बनवाने के पीछे बेहद गंभीर कारण है. आइए जानते हैं इसका मतलब.

Credit: Flickr

द माइंड जर्नल के मुताबिक, अर्धविराम टैटू मेंटल हेल्थ से जूझ रहे लोगों के साथ एकजुटता का प्रतीक है. 

Credit: Getty

या ये उन लोगों के लिए है जो हर दिन अपने व्यक्तिगत संघर्ष जीत रहे हैं और हार नहीं मानने का निर्णय लेते हैं. 

Credit: Flickr

Semicolon टैटू का ट्रेंड अमेरिका के एक एनजीओ Project Semicolon द्वारा शुरू किया गया था. 

Credit: Getty

आसान भाषा में समझें तो इस टैटू का अर्थ है कि इतने संघर्ष के बाद भी जिदंगी अभी बाकी है.