aajtak.in
आज कल युवाओं के बीच टैटू बनवाने का ट्रेंड काफी बढ़ चुका है.
लोग कभी अपनी मनपसंदीदा चीजों का टैटू बनवाते हैं तो कभी अलग-अलग मतलब बयां करने वाले टैटू बनवाते हैं.
आपने बहुत से लोगों के शरीर पर Semicolon टैटू बना देखा होगा. वैसे तो सैमीकोलन का अर्थ होता है अर्धविराम.
Credit: Getty
लेकिन क्या आपने सोचा है कि लोग अपने शरीर पर अर्धविराम या Semicolon क्यों बनवाते हैं?
Credit: Getty
Semicolon टैटू बनवाने के पीछे बेहद गंभीर कारण है. आइए जानते हैं इसका मतलब.
Credit: Flickr
द माइंड जर्नल के मुताबिक, अर्धविराम टैटू मेंटल हेल्थ से जूझ रहे लोगों के साथ एकजुटता का प्रतीक है.
Credit: Getty
या ये उन लोगों के लिए है जो हर दिन अपने व्यक्तिगत संघर्ष जीत रहे हैं और हार नहीं मानने का निर्णय लेते हैं.
Credit: Flickr
Semicolon टैटू का ट्रेंड अमेरिका के एक एनजीओ Project Semicolon द्वारा शुरू किया गया था.
Credit: Getty
आसान भाषा में समझें तो इस टैटू का अर्थ है कि इतने संघर्ष के बाद भी जिदंगी अभी बाकी है.