सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए दिल्ली में निकली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है.
दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्टग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
इस भर्ती अभियान में हिंदी, मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स समेत कई विषयों के लिए पीजीटी पद पर 297 रिक्तियां भरी जाएंगी.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, योग्य उम्मीदवार 07 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बीएड डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा छूट मिलेगी.
पीजीटी पद पर चनयित उम्मीदवारों को पे लेवल-8, ग्रुप बी के तहत 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा.
जारी नोटिफिकेशन में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) नहीं मांगा गया. यानी बिना सीटीईटी के भी इस शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क 100 रुपये है. महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी से संबंधित उम्मीदवार. एवं भूतपूर्व सैनिक श्रेणी को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.