16 Nov 2024
इस वैकेंसी के लिए अब कैंडिडेट्स 19 नवंबर, 2024 से अप्लाई कर सकते हैं. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है.
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर https://sssc.uk.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
जारी सूचना के अनुसार, जनजातीय कल्याण विभाग, उत्तराखंड के अंतर्गत असिस्टेंट टीचर प्राइमरी और असिस्टेंट टीचर एलटी कंप्यूटर शिक्षा के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 19 नवंबर से 15 दिसंबर, 2024 तय की गई है.
इस वैकेंसी के माध्यम से आयोग कुल 27 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इनमें, सहायक अध्यापक प्राइमरी के 15 और एलटी कंप्यूटर शिक्षा के लिए 17 पद शामिल हैं.
उत्तराखंड असिस्टेंट टीचर प्राइमरी और एलटी पद पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी, 2025 को करेगा। यह एग्जाम आयोग ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा.
सहायक शिक्षक (प्राथमिक) के पदों के लिए उम्मीदवारें को 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
सहायक शिक्षक (एलटी) कंप्यूटर शिक्षा के पद के लिए वेतनमान 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये निर्धारित किया गया है.
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2024 तक 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.