5 Sept 2024
हिंदी सिनेमा में शिक्षकों को अक्सर आदर्श के रूप में पेश किया जाता है. ये किरदार न सिर्फ ज्ञान देते हैं, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण सबक भी सिखाते हैं. उनमें से कुछ इस प्रकार हैं-
उन्होंने मुश्किल हालातों का डटकर सामना करना, हमेशा ज्ञान की तलाश करना, बुराई के खिलाफ लड़ना और जीवन का आनंद लेनी की सीख ती है.
हर बच्चा खास होता है, हर बच्चे की अपनी अलग क्षमताएं होती हैं. बच्चों को उनके हिसाब से पढ़ाना चाहिए, न कि किसी ढांचे में ढालना चाहिए.
वेब सीरीज में इंजीनियरिंग पढ़ाते-पढ़ाते सिखाते हैं कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, इसके लिए कड़ी मेहनत जरूरी है.
बाहर से सख्त और अंदर से नरम, ताकि उनके स्टूडेंट अच्छे ग्रेड लाए और स्कूल ना नाम रोशन करें और अपनी लाइफ में डिसिप्लिन फॉलो करें.
टूरेट सिंड्रोम नामक बीमारी से जूझती टीचर नैना माथुर के किरदार में रानी मुखर्जी ने कुछ करने का जज्बा हो तो आपको कोई नहीं रोक सकता की सीख दी है.