क्यों पड़ा इस शराब का नाम Teachers? समझिए पूरी कहानी

28 Jan 2025

टीचर्स हाइलैंड क्रीम भारत में लॉन्च होने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय स्कॉच थी. आज के समय में टीचर्स सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कॉच ब्रैंड है.

Credit: Teachers Whisky Website

अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि टीचर्स व्हिस्की का नाम टीचर्स क्यों पड़ा. इसके पीछे दिलचस्प कहानी है. आइए जानते हैं.

Credit: Teachers Whisky Website

दरअसल, टीचर्स व्हिस्की का नाम विलियम टीचर के नाम पर पड़ा. आइए जानते हैं विलियम टीचर और टीचर्स व्हिस्की का इतिहास.

Credit: Teachers Whisky Website

टीचर्स व्हिस्की के इतिहास की बात करें तो इसका कहानी 175 साल से भी पहले शुरू होती है, जब नया आबकारी अधिनियम (New Excise Act) पेश किया गया था.

Credit: Teachers Whisky Website

1823 आबकारी अधिनियम के बाद लगभग 60 स्कॉटिश डिस्टिलरी खुले तौर पर चल रही थीं (हालांकि, यह माना जाता है कि कई और अवैध रूप से चल रही थीं).

Credit: Teachers Whisky Website

इस नए अधिनियम के बाद व्हिस्की की तस्करी करने की जरूरत खत्म हो गई थी. इस वजह से अच्छी क्वालिटी वाली व्हिस्की आसानी से मिलने लगी.

Credit: Teachers Whisky Website

इसको विलियम टीचर ने एक मौके की तरह देखा और ये उनका आत्मविश्वास ही था, जिससे दुनिया के सबसे बड़े व्हिस्की ब्रांड का जन्म हुआ.

Credit: Teachers Whisky Website

1830 में विलियम टीचर ने एक ग्रॉसर शॉप से व्हिस्की बेचना का लाइसेंस लिया. दुकान की मालिक उनकी गर्लफ्रेंड एग्नेस मैकडोनाल्ड की मां थीं.

Credit: Getty Images

विलियम ने 1832 में एग्नेस से शादी की और पिकाडिली स्ट्रीट में पहली 'ड्राम शॉप' खोली. इस ड्राम शॉप पर कस्टमर्स रुक कर व्हिस्की का मजा उठाते थे.

Credit: Getty Images

1836 में अपनी दूसरी दुकान खोलते समय विलियम ने बॉटल्ड व्हिस्की बेचने का लाइसेंस लिया. ग्लासगो में बढ़ती आबादी के चलते देखते ही देखते विलियम टीचर ने करीब 20 'ड्राम शॉप' खोल लीं.

1860 में स्पिरिट्स एक्ट पास होने के बाद विलियम टीचर को कानूनी रूप से खुद की व्हिस्की बनाकर ड्राम शॉप में बेचने की इजाजत मिल गई थी.

इसी दौरान विलियम टीचर ने हाई पीट माल्ट के साथ एक व्हिस्की तैयार की. इस व्हिस्की के स्वाद को टीचर ने खुद बहुत पसंद किया और इसे अपना नाम दिया.

Credit: Teachers Whisky Website

इस तरह टीचर्स हाइलैंड क्रीम व्हिस्की बनाई गई. विलियम टीचर के निधन के बाद उनके बेटों ने अपने पिता के काम को आगे बढ़ाया. इसके बाद कंपनी को विलियम टीचर एंड संस लिमिटेड के रूप में जाना जाने लगा.

Credit: Teachers Whisky Website