4 Jul 2024
Credit: PTI
टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ट्रॉफी के साथ भारत लौट गई है.
जब भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर आई तो सभी की निगाहें ट्रा़फी पर थी और खिलाड़ी भी ट्ऱॉफी के साथ जोश में नजर आए.
अब ट्रॉफी तो भारत आ गई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इस ट्रॉफी को कहां रखा जाएगा.
पहले तो आपको ये बता दें कि वर्ल्ड कप की मेन ट्रॉफी को खिलाड़ियों को दिया ही नहीं जाता है.
जो असली ट्रॉफी होती है, उसे आईआईसी अपने पास ही रखता है जबकि रेप्लिका ट्रॉफी को टीम को दिया जाता है.
आईसीसी ने हर टीम के हिसाब से ट्रॉफियां रख रखी हैं और शोकेस बना रखा है.
Credit: ICC
फिर रेप्लिका ट्रॉफी को टीम को दिया जाता है. टीम के खिलाड़ी इस ट्रॉफी को अपने पास नहीं रखते हैं और इसे क्रिकेट बोर्ड अपने पास रखता है.
यानी अब इस ट्रॉफी को बीसीसीआई कैबिनेट में रख दिया जाएगा.