स्टफ्ड टॉय सबको बहुत पसंद आते हैं. इसमें भी सबसे ज्यादा लोगों को पसंद होता है टेडी बियर.
बच्चे हों या महिलाएं, हर किसी को टेडी बियर पसंद होता है. लोग एक दूसरे से प्यार के इजहार के वक्त भी कई बार टेडी बियर तोहफे में देते हैं.
वेलेंटाइन वीक में 10 फरवरी को टेडी बियर डे सेलिब्रेट किया जाता है. क्या आप जानते हैं कि टेडी बियर का नाम कैसे पड़ा? आइए जानते हैं कहानी.
1902 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति थिओडोर 'टेडी' रूजवेल्ट एक शिकार पर गए थे. रूजवेल्ट मिसिसिपी में शिकार के लिए गए थे.
तीन दिन की असफल कोशिश के बाद भी रूजवेल्ट किसी जानवर का शिकार नहीं कर पाए थे.
इसके बाद उन्होंने पाया कि उनके मेजबानों ने एक भालू को पेड़ से बांध रखा है ताकि रूजवेल्ट उस भालू का शिकार कर सकें.
हालांकि, उस भालू की हालत इतनी खराब थी कि रूजवेल्ट ने उसका शिकार करने से मना कर दिया.
कई मीडिया हाउस ने रूजवेल्ट की तारीफ करते हुए इस घटना को छापा. वहीं, वाशिंगटन पोस्ट ने इसे कार्टून का रूप दे दिया.
उनके कार्टून में रूजवेल्ट को शिकारी लिबास में दिखाया गया. कार्टून ने रूजवेल्ट को लोगों की नजरों में बहुत दयालु दिखाया.
इस कार्टून से प्रेरित होकर न्यूयॉर्क के एक दुकानदार मॉरिस मिकटॉम की पत्नी रोज़ ने स्टफ्ट भालू बनाया, जिसे उन्होंने रूजवेल्ट को डेडिकेट किया.
रूजवेल्ट के फर्स्ट नेम टेडी के आधार पर रोज़ ने इसे टेडी बियर नाम दिया. रूजवेल्ट की आधिकारिक हां के बाद इसका नाम टेडी बियर पड़ गया.