23 Dec 2024
थाईलैंड के राजा को दुनिया का सबसे अमीर राजा माना जाता है और उनकी लग्जरी लाइफ से जुड़े भी कई किस्से हैं.
Credit: AP
फॉक्स बिजनेस रिपोर्ट के अनुसार, थाईलैंड के राजा Maha Vajiralongkorn करीब 45 बिलियन डॉलर के मालिक हैं.
Insta/RoyalFamilyofthailand
राजा के पास थाइलैंड में 6,560 हेक्टेयर जमीन है, जिसमें 40000 किराए के कॉन्ट्रेक्ट हैं. साथ ही उनकी बैंक, सीमेंट कंपनी में हिस्सेदारी है.
Insta/RoyalFamilyofthailand
कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि राजा का गाड़ियों का कलेक्शन काफी शानदार है. उनके पास 300 कारें हैं, जिसमें कई महंगी गाड़ियां हैं.
Insta/RoyalFamilyofthailand
इसके अलावा राजा के पास 38 प्लेन और कई हेलिकॉप्टर्स हैं, जो राज परिवार के लोगों के काम आते हैं.
Insta/RoyalFamilyofthailand
राजा के पास कई बोट हैं, जिनमें से कई नावें सोने की बनी हुई है. उन्होंने अभी तक चार शादियां की हैं.
Credit: Pixabay
राजा का शाही महल 23,51,000 स्क्वायर फीट में बना है, लेकिन राजा इसमें रहते नहीं हैं.
Credit: Pixabay
रिपोर्ट्स ये हैं कि उनके घर के गार्डन में सजाने के लिए भी एक प्लेन बना हुआ है, जिसकी तस्वीरें भी वायरल होती हैं.
Credit: Pixabay