वो राजा, जिनकी पार्किंग में हैं 38 प्लेन, 21 हेलिकॉप्टर, 300 कारें!

23 Dec 2024

थाईलैंड के राजा को दुनिया का सबसे अमीर राजा माना जाता है और उनकी लग्जरी लाइफ से जुड़े भी कई किस्से हैं.

Credit: AP

फॉक्स बिजनेस रिपोर्ट के अनुसार, थाईलैंड के राजा  Maha Vajiralongkorn करीब 45 बिलियन डॉलर के मालिक हैं.

Insta/RoyalFamilyofthailand

राजा के पास थाइलैंड में 6,560 हेक्टेयर जमीन है, जिसमें 40000 किराए के कॉन्ट्रेक्ट हैं. साथ ही उनकी बैंक, सीमेंट कंपनी में हिस्सेदारी है.

Insta/RoyalFamilyofthailand

कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि राजा का गाड़ियों का कलेक्शन काफी शानदार है. उनके पास 300 कारें हैं, जिसमें कई महंगी गाड़ियां हैं.

Insta/RoyalFamilyofthailand

इसके अलावा राजा के पास 38 प्लेन और कई हेलिकॉप्टर्स हैं, जो राज परिवार के लोगों के काम आते हैं.

Insta/RoyalFamilyofthailand

राजा के पास कई बोट हैं, जिनमें से कई नावें सोने की बनी हुई है. उन्होंने अभी तक चार शादियां की हैं.

Credit: Pixabay

राजा का शाही महल 23,51,000 स्क्वायर फीट में बना है, लेकिन राजा इसमें रहते नहीं हैं.

Credit: Pixabay

रिपोर्ट्स ये हैं कि उनके घर के गार्डन में सजाने के लिए भी एक प्लेन बना हुआ है, जिसकी तस्वीरें भी वायरल होती हैं.

Credit: Pixabay