19 Oct 2024
(Photo Credit: Insta @pari.bishnoii)
परी बिश्नोई, बिश्नोई समाज की पहली महिला IAS अधिकारी हैं. उन्होंने महज 23 साल की उम्र में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास की थी.
(Photo Credit: Insta @pari.bishnoii)
परी बिश्नोई का जन्म 26 फरवरी 1996 को राजस्थान के बिकानेर में हुआ था. उनके पिता मनीराम बिश्नोई वकील और मां सुशीला बिश्नोई अजमेर में जीआरपी थानाधिकारी हैं.
(Photo Credit: Insta @pari.bishnoii)
परी बिश्नोई की स्कूलिंग अजमेर में स्थित मैरी कॉन्वेंट स्कूल से हुई है. एक इंटरव्यू में परी ने बताया था कि 12वीं क्लास में उन्होंने IAS अधिकारी बनने का ठान लिया था.
(Photo Credit: Insta @pari.bishnoii)
12वीं के बाद हायर एजुकेशन के लिए वे दिल्ली चली गई थीं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) से बैचलर डिग्री हासिल की और उसी दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी थी.
(Photo Credit: Insta @pari.bishnoii)
ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने वापस अजमेर आकर MDS यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की.
(Photo Credit: Insta @pari.bishnoii)
मास्टर्स के बाद उन्होंने UGC NET एग्जाम तो क्वालीफाई कर लिया, लेकिन यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में दो बार असफल रहीं. इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी.
(Photo Credit: Insta @pari.bishnoii)
परी बिश्नोई ने साल 2019 में सिविल सेवा परीक्षा क्रैक कर दी. अपने तीसरे अटेंप्ट में उन्होंने 30वीं रैंक हासिल की थी और उनका IAS ऑफिस बनने का सपना सच हुआ.
(Photo Credit: Insta @pari.bishnoii)
फिलहाल परी बिश्नोई गंगटोक की SDM हैं. उनकी शादी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई से हुई है.
(Photo Credit: Insta @pari.bishnoii)
भव्य बिश्नोई हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन जीत नहीं पाए थे.
(Photo Credit: Insta @pari.bishnoii)