पढ़ाई छोड़ अभिनय की राह चल पड़ी थीं 'द केरल स्‍टोरी' एक्‍ट्रेस

By: Aajtak Education

06 May, 2023

धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर बनी फिल्‍म 'द केरल स्‍टोरी' फिलहाल सुर्खियों में है. यह 05 मई को रिलीज़ हुई है.

फिल्‍म की लीड एक्‍ट्रेस अदा शर्मा हैं जो मूवी में मलयालम लड़की 'शालिनी उन्‍नीकष्‍णन' का रोल निभा रही हैं.

मुंबई में पैदा हुईं अदा शर्मा के पिता एस. एल. शर्मा मदुरै, तमिलनाडु के रहने वाले थे और इंडियन मर्चेंट नेवी में कप्‍तान थे.

अदा 10वीं क्‍लास से ही स्‍कूली पढ़ाई छोड़कर डांस और एक्टिंग सीखना चाहती थीं, मगर पेरेंट्स का कहना था कि वह कम से कम स्‍कूल पूरा कर लें.

अदा ने मुंबई के ऑक्‍ज़ीलियम कॉन्‍वेंट हाईस्‍कूल से 12वीं पूरी करने के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी. इसके बाद उन्‍होंने डांस और एक्टिंग की राह पकड़ ली.

उन्‍होंने मुंबई के नटराज गोपीकृष्‍ण कथक नृत्‍य अकादमी से कथक में ग्रेजुएशन किया है. उन्‍होंने जैज़ और बेल के अलावा अमेरिका से साल्‍सा सीखा है.

उन्‍होंने 2008 में आई हॉरर फिल्‍म '1920' से अपना बॉलिवुड डेब्‍यू किया था. इसके बाद वह 'हसी तो फसी' और 'कमांडो 3' फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं.

एक्टिंग प्रोजेक्‍ट्स के अलावा, वह ब्रांड एंडोर्समेंट और फोटोशूट्स में भी हिस्‍सा लेती हैं.