क्‍या है जादुई नंबर 6174 की पहेली?

By Aajtak Education

06 March 2023

जादुई नंबर 6174 को कापरेकर कॉन्‍स्‍टैंट के नाम से भी जाना जाता है. कापरेकर कॉन्‍स्‍टैंट की पहेली भारतीय गणितज्ञ दत्तात्रेय रामचंद्र कापरेकर ने गढ़ी थी.

मुंबई में जन्‍मे डी आर कापरेकर ने 1930 के दशक में विभाजन संख्‍याओं के नंबर सिस्‍टम पर काम किया. इसी दौरान उन्‍होंने कापरेकर कॉन्स्‍टैंट की खोज की.

आइये आपको बताते हैं जादुई नंबर 6174 की पहेली-

कोई 4 अंकों की संख्‍या लीजिये जिसके सभी अंक अलग-अलग हों (जैसे 1984).

अब इसके अंकों को बढ़ते से घटते और घटते से बढ़ते क्रम में लगाइये (9841 और 1489) और इनका अंतर निकालिए.

अब आपका जो भी जवाब आए (8352) उसके साथ इसी प्रक्रिया को दोहराइये (8532 - 2358).

आपका जवाब हमेशा एक ही आएगा - 6174. ऐसा आप किसी भी संख्‍या का उदाहरण लेकर कर सकते हैं.