वो देश, जहां नहीं है एक भी मुस्लिम!

17 Jan 2025

दुनिया का वह स्वतंत्र राष्ट्र, जहां एक भी मुस्लिम नहीं रहता. इस देश की डाक सेवा दुनिया की सबसे तेज डाक सेवा है.  जी हां, हम बात कर रहे हैं भारत से करीब 6,574 km दूर यूरोप में स्थित वेटिकन सिटी की. 

Photo Credit: Google Map

वेटिकन ने 11 फरवरी 1929 को तीन समझौतों पर हस्ताक्षर कर स्वतंत्रता प्राप्त की और अपनी संप्रभुता स्थापित की.

स्वतंत्रता

Photo Credit: Pexels

वेटिकन सिटी का क्षेत्रफल केवल 0.44 वर्ग किलोमीटर है. यह पूरी तरह से रोम, इटली के अंदर स्थित है. 2024 में इस देश की आबादी केवल 496 है.

दुनिया का सबसे छोटा देश

Photo Credit: Pexels

वेटिकन की सेना को स्विस गार्ड्स कहते हैं, जिसकी स्थापना 1506 में  हुई थी.

सेना

Photo Credit: Pexels

वेटिकन की अपनी डाक सेवा है, जो दुनिया की सबसे तेज़ मानी जाती है.

दुनिया की सबसे तेज डाक सेवा

Photo Credit: Pexels

यह एकमात्र ऐसा देश है जहां कोई हॉस्पिटल नहीं है. इसके अलावा वेटिकन सिटी में कोई जेल भी नहीं है. हालांकि यहां फार्मेसी की शॉप जरूर है.

कोई जेल और हॉस्पिटल नहीं

Photo Credit: Pexels

यहां इटालियन, स्विस, अर्जेंटीनी और अन्य राष्ट्रीयताओं के लोग रहते हैं. प्रमुख भाषाएं इटालियन, लैटिन, फ्रेंच आदि हैं. नागरिकता पाने के लिए पोप की स्वीकृति अनिवार्य है. 

प्रमुख भाषाएं

Photo Credit: Pexels

वेटिकन सिटी में मुस्लिम आबादी नहीं है. वेटिकन सिटी पहला देश है जहां एक भी मुस्लिम धर्म का अनुयाई नहीं है. इस देश में सिर्फ क्रिश्चियनिटी को मानने वाले लोग रहते हैं. वेटिकन सिटी ईसाइयों के लिए एक पवित्र शहर है.

एक भी मुस्लिम नहीं

Photo Credit: Pexels