भारत में तो ताजमहल, लेकिन शाहजहां का बनवाया पाकिस्तान में क्या-क्या है?

09 Jan 2025

शाहजहां एक ताकतवर मुगल शासक था, जिसका शासनकाल 1628 से 1658 तक रहा. शाहजहां को इस्लामी वास्तुकला का एक प्रसिद्ध संरक्षक माना जाता है.

Photo Credit: GettyImage

शाहजहां ने भारत में कई इमारतें बनवाई थीं, जिनमें आगरा का ताजमहल, किला, मोती मस्जिद और जामा मस्जिद व दिल्ली का लाल किला, जामा मस्जिद और चहारबाग एवेन्यू शामिल हैं.

Photo Credit: GettyImage

लेकिन शाहजहां के शासन काल में बनवाई गईं ऐसी और भी कई प्रसिद्ध इमारतें हैं, जो अब पाकिस्तान में हैं. आइए जानते हैं वो कौन-सी हैं.

Photo Credit: GettyImage

लाहौर के शाहदरा बाग़ में स्थित यह मकबरा शाहजहां ने अपने पिता जहांगीर की याद में बनवाया था. जहांगीर का निधन 1627 में हुआ, और मकबरे का निर्माण लगभग 10 साल बाद पूरा हुआ था. 

जहांगीर का मकबरा

Photo Credit: GettyImage

लाहौर में स्थित यह मुगल उद्यान शाहजहां ने 1641 में बनवाया था. यह बाग मुगल बागवानी कला का उत्कृष्ट उदाहरण है. 

शालीमार उद्यान

Photo Credit: GettyImage

लाहौर के केंद्र में स्थित शाही किले की नींव अकबर के शासनकाल में 1566 ई. में रखी गई थी, लेकिन इसका विकास शाहजहां के शासनकाल में हुआ था. यह किला 400 से अधिक कनाल में फैला है.

लाहौर किला (शाही किला)

Photo Credit: GettyImage

थट्टा पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित एक ऐतिहासिक शहर है. थट्टा की शाहजहां मस्जिद को मुगल सम्राट शाहजहां ने बनवाया था. फारसी शिलालेखों से पता चलता है कि इस मस्जिद का निर्माण 1644 से 1647 के बीच हुआ था.

थट्टा की शाहजहां मस्जिद

Photo Credit: GettyImage