हिंदी-संस्‍कृत से आए हैं अंग्रेजी के ये प्रचलित शब्‍द

By Aajtak Education

Feb 13, 2023

किसी भी भाषा में लगातार नए-नए शब्‍द जुड़ते रहते हैं जो इसे और समृद्ध बनाते हैं. कई बार इन शब्‍दों को अन्‍य भाषाओं से प्रेरित होकर अपनाया जाता है.

ऐसे ही, रोजमर्रा की अंग्रेजी में ऐसे कई शब्‍द हैं जो हिंदी और संस्‍कृत भाषा से प्रेरित हैं, या इनसे लिए गए हैं. आइये बताते हैं ऐसे ही 10 शब्‍द. 

Chit

अंग्रजी भाषा का Chit शब्‍द हिंदी से 'चिट्ठी' से बना है जिसका अर्थ है कोई पत्र या नोट. 

Bangle

बैंगल यानी चूड़ी भी हिंदी के 'बंगरी' शब्‍द से बना है. इसका अर्थ होता है एक तरह का ब्रेसलेट या हाथ में पहनने का गहना.

Jungle

हिंदी के शब्‍द जंगल से ही अंग्रेजी का Jungle बना है जिसका अर्थ है वनक्षेत्र. 

Man

अंग्रेजी का man हिंदी के 'मनु' से बना है जो कहानियों के अनुसार, संसार के पिता थे.

Bunglow

हिंदी में किसी बड़े घर या आशियाने का 'बंगला' कहा जाता है. इससे ही bunglow शब्‍द बना है.

Cheetah

संस्‍कृत भाषा के 'चित्रक' शब्‍द से ही चीता और cheetah बने हैं. 

Thug

हिंदी के 'ठग' से ही अंग्रेजी का thug बना है जिसका अर्थ है धोखेबाज. 

Bandana

हिंदी के 'बंधन' शब्‍द से ही अंग्रेजी का bandana बना है.

Cot

कॉट यानी चारपाई हिंदी भाषा के 'खाट' शब्‍द से बना है. यह एक किस्‍म का पोर्टेबल बेड होता है. 

Dacoit

अंग्रेजी का शब्‍द हिंदी के 'डकैत' से बना है. इसका अर्थ है हथियारबंद अपराध करने वाला व्‍यक्ति.