आज 28 फरवरी को पूरे देश में नेशनल साइंस डे मनाया जा रहा है. यह दिन वैज्ञानिकों के साइंस में योगदान को याद करने के लिए मनाया जाता है.
आइये आज के दिन नज़र डालते हैं उन 5 वैज्ञानिक खोजों पर, जिन्होंने दुनिया को बदलकर रख दिया.
विल्हेम कौनरेड रैन्टजेन द्वारा 1895 में X रेज़ की खोज मेडिसिन के क्षेत्र में एक बड़ी खोज थी. उन्हें 1901 में इसके लिए फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार मिला.
X-Ray
गुरुत्वाकर्षण की अवधारणा आइज़ेक न्यूटन ने 16वीं सदी में दी. इस खोज ने आगे चलकर मॉडर्न फिजिक्स के कई अनसुलझे सवालों के जवाब दिए.
Gravity
जेम्स वॉटसन और फॉन्सिस क्रिक ने 1953 में डीएन के स्ट्रक्चर का पता लगाया. यह जेनेटिक्स और बायोटेक के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी खोज थी.
DNA
जॉर्ज लेमात्रे ने सन 1920 में ब्रह्मांण की उत्पत्ति की थ्योरी- 'द बिग बैंग' दी. अभी तक यह ब्रह्मांण के जन्म की सबसे स्वीकार्य थ्योरी है.
Big Bang Theory
लूई पॉस्चर ने वर्ष 1860 में जर्म थ्योरी प्रतिपादित की थी और बताया था कि बैक्टीरिया और वायरस जैसे सूक्ष्म जीव इंसानों को बीमार कर सकते हैं.