होनहार छात्रों में होती हैं ये 7 आदतें
By: Aajtak Education
09 March 2023
आप क्या करना चाहते हैं और कब करना चाहते हैं? होनहार छात्र इसकी प्लानिंग पहले से कर लेते हैं ताकि वे हमेशा आगे रह सकें.
ऑर्गनाइज्ड रहना
स्टडी से पता चला है कि मल्टीटास्किंग शारीरिक रूप से असंभव है. इसलिए एक चीज पर फोकस होना बहुत जरूरी है.
मल्टीटास्क न करना
सफल स्टूडेंट के जीवन का पहला मूलमंत्र टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करना है, यह उनकी पहचान होती है. टाइम टेबल बनाकर पढ़ने से छात्रों को कई फायदे होते हैं.
टाइम टेबल बनाकर पढ़ना
सफल छात्रों की यह खूबी होती है कि वह कठिन विषय पर अधिक ध्यान देते हैं. सबसे पहले उन्हें पढ़ना शुरू करते हैं. वहीं सरल विषय को बाद में पढ़ते हैं.
कठिन विषयों को पहले पढ़ना
ऐसी जगह पढ़ाई करें जहां आप पूरा ध्यान लगा सकें. वहां टीवी, मोबाइल या ऐसी चीजों न हो जो आपका ध्यान भटकती हो.
स्टडी स्पेस
एक अच्छा स्टूडेंट हमेशा कुछ नया जानने-समझने की कोशिश करता है. अगर आप सीखना चाहते हैं तो सवाल पूछना बहुत जरूरी है. बिना डरे सवाल पूछने की आदत बनाएं.
सवाल पूछना
एक अच्छी रात की नींद लेने से आपका ध्यान केंद्रित होगा और आपकी कामकाजी याददाश्त में सुधार होगा. इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी नींद लेना भी जरूरी है.
नींद भी जरूरी है
ये भी देखें
IIM लखनऊ में सुपर प्लेसमेंट, एक स्टू़डेंट को मिला 75 लाख का पैकेज
AUS क्रिकेट टीम मैदान में पीली जर्सी ही क्यों पहनती है? खास वजह से चुना गया ये रंग
IIT बाबा को गांजा ने पहुंचाया पुलिस स्टेशन, क्या एक ज्वॉइंट रखने पर भी मिलती है सजा?
पाकिस्तान की सबसे तेज ट्रेन कौन-सी? वंदे भारत के आगे कितना टिकती है?