ये हैं देश के नंबर-1 पढ़ाकू, खेलने-कूदने की उम्र बने IITians

6 Sept 2024

इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम IIT-JEE भारत का सबसे टफेस्ट एग्जाम है. दुनिया में इसे दूसरा सबसे कठिन माना गया है.

Credit: Social Media

लेकिन आज हम आपको उन पढ़ाकू स्टूडेंट्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने 12-13 साल की खेलने-कूदने की उम्र में IIT-JEE क्रैक किया है.

Credit: Social Media

बिहार के आरा जिले के रहने वाले सत्यम कुमार ने साल 2012 में महज 13 साल की उम्र में जेईई एग्जाम दिया और 679वीं रैंक हासिल की. उन्हें IIT कानपुर में एडमिशन मिला था.

सत्यम कुमार

Credit: Social Media

सत्यम से पहले दिल्ली के सहल कौशिक के नाम सबसे कम उम्र में IIT-JEE क्रैक करने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 2010 में 33वीं रैंक हासिल की और आईआईटी कानपुर से फिजिक्स इंटीग्रेटेड कोर्स किया था.

सहल कौशिक

Credit: Social Media

बिहार के रोहतास जिले के धरमपुरा गांव के रहने वाले शिवानंद ने साल 2014 में महज 14 साल की उम्र में जेईई एग्जाम पास किया था.

शिवानंद तिवारी

Credit: Social Media

बिहार के बखोरापुर गांव के शिवम कुमार ने भी महज 15 साल की उम्र में जेईई एग्जाम पास किया था. उन्होंने साल 2018 में 383वीं रैंक हासिल की थी.

शिवम कुमार

Credit: Social Media

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के रहने वाले अभय ने 15 साल की उम्र में जेईई में 2467वीं रैंक हासिल की थी. 2017 में उन्होंने IIT-BHU में एडमिशन लिया था.

अभय अग्रवाल

Credit: Social Media