By: Aajtak Education
ऑस्ट्रेलिया की कई यूनिवर्सिटीज ने भारतीय छात्रों को एडमिशन देने पर बैन लगाया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पर्थ की एडिथ कोवन यूनिवर्सिटी ने फरवरी में पंजाब और हरियाणा से आने वाले छात्रों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था.
भारत के करीब आठ राज्यों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों पर प्रतिबंध लगाया है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह और ऑस्ट्रेलिया की किन यूनिवर्सिटीज ने बैन लगाया है.
ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड ने रिसर्च के बाद लिखा था कि कम से कम पांच विश्वविद्यालयों ने ये रोक लगाई है.
विक्टोरिया यूनिवर्सिटी, मेलबोर्न एडिथ कोवान यूनिवर्सिटी, जोंडालुप वोलोनगॉन्ग यूनिवर्सिटी, वोलोनगॉन्ग टोरेंस यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया सदर्न क्रॉस यूनिवर्सिटी, लिस्मोर
वैश्विक शिक्षा फर्म नवितास के जॉन च्यू ने अपने बयान में कहा है कि आने वाले छात्रों की संख्या उम्मीद से कहीं अधिक है. साथ ही फर्जी छात्रों की संख्या भी बढ़ी है. इससे निपटने के लिए यूनिवर्सिटीज बैन लगा रही हैं.
एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में इस साल भारतीय छात्रों की संख्या वर्ष 2019 के 75,000 के सर्वाधिक आंकड़े को पार कर सकती है.
हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश विशेष तौर पर शामिल हैं. एडिथ कोवन यूनिवर्सिटी ने फरवरी में पंजाब और हरियाणा से आने वाले छात्रों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था.
वहीं मार्च में विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ने भारत के 8 राज्यों के छात्रों को प्रतिबंधित कर दिया जिनमें गुजरात भी शामिल है.