डिग्री नहीं है? फिर भी मोटी सैलरी दिला सकते हैं ये करियर ऑप्शन!

17 Dec 2023

बेहतर करियर के लिए अच्छी पढ़ाई और एक्सपीरियंस का होना बहुत जरूरी है. लेकिन ऐसे भी कई करियर ऑप्शन हैं जिनमें बिना डिग्री के भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Photo Credit: freepik.com

आप बिना ग्रेजुशन डिग्री के छोटे बजट के साथ स्टार्टअप के लिए वेबसाइट डेवलप कर सकते हैं. हर वेबसाइट बनाने के लिए एवरेज 30,000 रुपये की कमाई हो सकती है.

वेबसाइट डेवलपर

Photo Credit: freepik.com

अगर आप कई भाषा जानते हैं तो आप ट्रांसलेटर के पद पर काम करके एक असाइनमेंट के लिए 25,000 रुपये तक कमा सकते हैं.

ट्रांसलेटर्स

Photo Credit: freepik.com

इवेंट प्लानर्स को किसी औपचारिक डिग्री की जरूरत नहीं होती है, लेकिन बढ़िया कम्यूनिकेशन स्किल, क्रिएटिव आइडिया होने के साथ आप पर इवेंट 10000 से 80000 रुपये कमा सकते हैं.

इवेंट प्लानर

Photo Credit: freepik.com

पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया मार्केटिंग नौकरियों, एजेंसियों और फ्रीलांसरों में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में सोशल मीडिया मैनेजक को प्रति महीने 60000 रुपये तक सैलरी मिल जाती है.

सोशल मीडिया मैनेजर

Photo Credit: freepik.com

आज सोशल मीडिया के माध्यम से स्वतंत्र कलाकार (independent artists) अपनी कला को दुनिया भर में दिखा रहे हैं. इस क्रिएटिव क्षेत्र में कमाई की कोई सीमा नहीं है.

आर्टिस्ट/ पेंटर

Photo Credit: freepik.com