इन देशों में बिना वर्क वीजा मोटी कमाई कर सकते हैं स्टूडेंट्स

25 Nov 2023

वर्क वीजा उन लोगों के लिए जरूरी है जो मेजबान देश में रोजगार पाना चाहते हैं या बिजनेस करना चाहते हैं. लेकिन आज हम उन देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां बिना वर्क वीजा भी पैसे कमा सकते हैं.

दरअसल, ऐसे कई देश हैं जो अपने देश में स्टूडेंट वीजा पर पढ़ने आए स्टूडेंट्स को काम करने की भी छूट देते हैं.

यहां स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ एक सप्ताह में 20 घंटे और साल में फुल टाइम 120 दिन और पार्ट टाइम 240 दिन काम करने की छूट है.

जर्मनी

आयरलैंड में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को स्टडी के साथ कमाने का मौका मिलता है. स्टूडेंट्स वीक में 20 घंटे और फुल टाइम कोर्स में नामित स्टूडेंट्स को छुट्टियों के दौरान फुल टाइम जॉब करने की छूट है.

आयरलैंड

स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया आए इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को बिना वर्क वीजा के सप्ताह में 20 घंटे जॉब करने की परमिशन है.

ऑस्ट्रेलिया

इस देश में भी सेमेस्टर के दौरान 20 घंटे और छुट्टियों के दौरान फुल टाइम जॉब करने का मौका दिया जाता है.

कनाडा

यूके में अगर कोई इंटरनेशनल स्टूडेंट पढ़ाई के साथ-साथ काम करना चाहते हैं तो उन्हें वर्क परमिट प्राप्त करना होगा और टियर 4 स्टूडेंट वीजा रख सकते हैं. वे वीक में 20 घंटे या छुट्टियों के दौरान फुल टाइम जॉब करके मोटी कमाई कर सकते हैं.

यूनाइटेड किंगडम

Photos: Freepik.com