टीचर बनने के लिए होती हैं इतनी परीक्षाएं

By: Aajtak Education

09 अप्रैल 2023

टीचर बनने के लिए सिर्फ कोर्स करना ही काफी नहीं है बल्कि कुछ एग्‍जाम भी क्‍वालिफाई करने होते हैं. आइए जानते हैं टीचर बनने के लिए कौन-कौन सी परीक्षाएं पास करना जरूरी है.

यह परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है. मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश और दिल्ली में यह परीक्षा लोकप्रिय है. 

टीजीटी और पीजीटी

टीजीटी के लिए ग्रेजुएट और बीएड होना जरूरी है. टीजीटी पास शिक्षक 6वीं क्लास से लेकर 10वीं तक के बच्चों को पढ़ाते हैं.  जबकि पीजीटी के लिए पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड डिग्री होनी चाहिए. पीजीटी टीचर सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्टूडेंट्स को पढ़ाते हैं.

केंद्रीय या राज्य के स्कूलों में शिक्षक के पद के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए नेशनल और स्टेट लेवल पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) आयोजित किया जाता है.

TET या टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट

केंद्रीय विद्यालय, राजधानी क्षेत्र दिल्ली के अधीन स्कूल, तिब्बती स्कूल और नवोदय विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) आयोजित की जाती है.

CTET या सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट

इस परीक्षा में ग्रेजुएट पास और बीएड डिग्री वाले स्टूडेंट ही हिस्सा ले सकते हैं. इस परीक्षा को पास करने के लिए उन्हें 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है.

देश के किसी भी कॉलेज में लेक्चरर की नौकरी पाने के लिए यूजीसी नेट पास होना जरूरी है. यह परीक्षा साल में दो बार दिसंबर और जून में आयोजन की जाती है. 

NET या नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट

अलग-अलग राज्यों में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए उम्मीदवारों की योग्यता निर्धारित करने या किसी विशेष राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शोध करने के लिए हर साल राज्य पात्रता परीक्षा (SET) आयोजित की जाती है.

SET या स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट