2025 में कितने रविवार की छुट्टी मारी जाएगी? वीकेंड पर आएंगे ये त्योहार-हॉलीडे

01 Jan 2025

साल 2025 आज से शुरू हो गया है. इस साल साप्‍ताहिक, राजपत्रित और प्रतिबंधित अवकाशों को मिलाकर लगभग 100 छुट्टियां मिलने वाली हैं.

इस साल सबसे ज्यादा छुट्टियां जनवरी, अप्रैल, अगस्त और अक्टूहर में मिलने वाली हैं.

इस साल कुल 52 रविवार होंगे, लेकिन 2025 में कई छुट्टियां रविवार के दिन पड़ रही हैं. इस लिहाज से आपकी कुछ छुट्टियां मर जाएंगी.

छुट्टियों की संख्‍या में साल 2025 में और भी इजाफा हो जाता, अगर कुछ त्‍योहार और खास दिन अगर रविवार की छुट्टी वाले दिन न पड़ते.

इस साल गणतंत्र दिवस रविवार, 26 जनवरी को है. इसी तरह, बसंत पंचमी भी रविवार, 2 फरवरी को है. स्वामी दयानंद जयंती पर कुछ राज्यों में छुट्टी होगी, जोकि रविवार, 23 फरवरी को है.

16 अप्रैल को राम नवमी भी रविवार को पड़ रही है साथ ही मुहर्रम भी रविवार, 6 जुलाई को है.

साल 2025 में कर्मचारियों को कुछ लॉन्ग वीकेंड्स भी मिलेंगे, क्योंकि जनवरी, मार्च, अप्रैल, अगस्त और अक्टूबर में लगातार तीन से चार छुट्टियां पड़ी हैं.

शेयर बाजार में साल 2025 में शनिवार और रविवार की नियमित छुट्टी के अलावा 14 दिन बंद रहेगा, यानी शेयर बाजार में कुल 14 दिन अवकाश रहेगा.