किसी को भी कामयाबी यूं ही नहीं मिल जाती. इसके लिए कुछ त्यागना पड़ता है तो कुछ नियमों के तहत चलना पड़ता है. आज हम आपको वो काम बताएंगे, जो कामयाब लोग कभी नहीं करते.
कामयाब लोग कभी भी खुद को थका देने वाला काम नहीं करते. हफ्ते में 40 घंटे काम करना बहुत ज्यादा है. यह देखा गया है कि इतने घंटे काम करने से उत्पादकता बढ़ने के बजाय घट जाती है. अगर आप भी अपना काम घर तक ले जाते हैं या हर दिन ओवरटाइम करते हैं तो आप बहुत जल्दी थक सकते हैं.
सफलता में आपके रिश्तों का भी अहम योदगान है. सकारात्मक रिश्ते किसी भी अन्य चीज़ की तुलना में हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं. कामयाब लोग अपने रिश्तों को नजरअंदाज नहीं करते.
जब हम ये सोच कर घर आते हैं कि कुछ जरूरी काम आया तो हम घर से काम कर लेंगे तो असल में हम काम न होने की स्थिति में भी पूरी तरह आराम नहीं कर पाते हैं. कामयाब लोग बीच में अटकने वाली स्थिति कभी नहीं करते.
फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है लेकिन कुछ वक्त के लिए इससे दूरी बनाना भी जरूरी है. कामयाब लोग दिन में 3 घंटे बिना गेजेट के गुजारते हैं.
हर दिन हम कई तरह के हजारों फैसले लेते हैं. निर्णय लेने में थकान होती है और हर निर्णय के बाद के निर्णयों की गुणवत्ता में कमी आती है इसलिए दिन के आखिर में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए.
अगर आप बिना किसी योजना और दिशा के सुबह उठते हैं, तो आपके लिए आगे का दिन तय करना और भी मुश्किल हो जाएगा. इसी तरह आपके लिए उच्च-गुणवत्ता वाले निर्णय लेना कठिन होगा क्योंकि आप अपनी सुबह यह तय करने में बिताएंगे कि क्या पहनना है और नाश्ते में क्या लेना है इसलिए अगले दिन की प्लानिंग शाम में कर लें.