Successful लोग कभी नहीं करते ये 7 काम, आप भी तुरंत छोड़ें

15 Dec 2023

किसी को भी कामयाबी यूं ही नहीं मिल जाती. इसके लिए कुछ त्यागना पड़ता है तो कुछ नियमों के तहत चलना पड़ता है. आज हम आपको वो काम बताएंगे, जो कामयाब लोग कभी नहीं करते.

Personality Tips

कामयाब लोग कभी भी खुद को थका देने वाला काम नहीं करते. हफ्ते में 40 घंटे काम करना बहुत ज्यादा है. यह देखा गया है कि इतने घंटे काम करने से उत्पादकता बढ़ने के बजाय घट जाती है. अगर आप भी अपना काम घर तक ले जाते हैं या हर दिन ओवरटाइम करते हैं तो आप बहुत जल्दी थक सकते हैं.

No overtime

सफलता में आपके रिश्तों का भी अहम योदगान है. सकारात्मक रिश्ते किसी भी अन्य चीज़ की तुलना में हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं. कामयाब लोग अपने रिश्तों को नजरअंदाज नहीं करते.

Never neglect relationships

जब हम ये सोच कर घर आते हैं कि कुछ जरूरी काम आया तो हम घर से काम कर लेंगे तो असल में हम काम न होने की स्थिति में भी पूरी तरह आराम नहीं कर पाते हैं. कामयाब लोग बीच में अटकने वाली स्थिति कभी नहीं करते.

Never hover between work & rest

फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है लेकिन कुछ वक्त के लिए इससे दूरी बनाना भी जरूरी है. कामयाब लोग दिन में 3 घंटे बिना गेजेट के गुजारते हैं.

Digital detox

हर दिन हम कई तरह के हजारों फैसले लेते हैं. निर्णय लेने में थकान होती है और हर निर्णय के बाद के निर्णयों की गुणवत्ता में कमी आती है इसलिए दिन के आखिर में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए.

Never make imp decisions

अगर आप बिना किसी योजना और दिशा के सुबह उठते हैं, तो आपके लिए आगे का दिन तय करना और भी मुश्किल हो जाएगा. इसी तरह आपके लिए उच्च-गुणवत्ता वाले निर्णय लेना कठिन होगा क्योंकि आप अपनी सुबह यह तय करने में बिताएंगे कि क्या पहनना है और नाश्ते में क्या लेना है इसलिए अगले दिन की प्लानिंग शाम में कर लें.

No planning