जॉब से Resign देने से पहले जरूर कर लें ये काम, वर्ना होंगे परेशान

06  Jan 2024

कई लोग अपने करियर में ग्रोथ हासिल करने के लिए या फिर, जिस कंपनी में वो काम कर रहे हैं उसमें आ रही कुछ परेशानियों की वजह से जॉब छोड़ देते हैं.

Image: Freepik

लेकिन क्या आप जानते हैं किसी भी जॉब को छोड़ने के लिए एक प्रोसेस होती है, जिसके बिना आप नौकरी नहीं छोड़ सकते. आज हम आपको बताएंगे वो चीजें, जिसका ध्यान आपको जॉब छोड़ते वक्त रखना होगा. 

Image: Freepik

नौकरी छोड़ने से पहले अपने ऑफिस से तीन महिनें की सैलरी स्लिप जरूर निकलवा लें. क्योंकि नई कंपनी को जॉइन करने पर 3 महीनें की सैलरी स्लिप मांगी जाती है. 

Image: Freepik

जिस कंपनी में आप पहले काम करते थे, वहां से अपना यूएएन नंबर और डिटेल्स जरूर मांग लें. यूएएन नंबर से पीएफ से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाती है. 

Image: Freepik

पुरानी कंपनी के प्रमोशन और इंक्रीमेंट ई-मेल्स को निकाल कर रखें. क्योंकि जब आप नई कंपनी जॉइन करेंगे तो ये ई-मेल बहुत काम आते हैं. 

Image: Freepik

एचआर और फाइनेंस के नंबर और ई-मेल आईडी भी अपने पास संभाल कर रखें. क्योंकि जॉब और पीएफ से जुड़ी जानकारी के लिए आप इनसे आसानी से संपर्क कर सकते हैं. 

Image: Freepik

रेजिग्नेशन लेटर देते समय उसपर तारीख, डिटेल्स और सिग्नेचर करना ना भूलें. क्योंकि बिना रेजिग्नेशन लेटर के आप जॉब नहीं छोड़ सकते. इसलिए उसे सावधानी से भरें.   

Image: Freepik