19 Feb 2025
Credit; Pexel
रमजान का पवित्र महीना आते ही UAE में खास तैयारियां शुरू हो जाती हैं, लेकिन इस दौरान की गई कुछ गलतियां भारी जुर्माने या सजा की वजह भी बन सकती हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही नियम.
Credit:Pexel
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, UAE में बिना अनुमति किसी भी संस्था को दान देना या खुद से चंदा इकट्ठा करना गैरकानूनी है. ऐसा करने पर Dh150,000 से Dh300,000 तक का जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है.
Credit:Pexel
ऐसा करने पर Dh150,000 से Dh300,000 यानी लगभग ₹34 लाख से ₹68 लाख तक तक का जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है.
Credit:Pexel
तरावीह और नमाज के दौरान मस्जिदों के बाहर अव्यवस्थित तरीके से गाड़ी पार्क करने पर Dh500 तक का जुर्माना लग सकता है. दुबई और अबू धाबी पुलिस इस नियम पर कड़ी नजर रखती है.
Credit:Pexel
रमजान में UAE सरकार भीख मांगने पर सख्त कार्रवाई करती है. पकड़े जाने पर Dh5,000 (₹1 लाख) तक जुर्माना और गिरोह बनाकर भीख मंगवाने पर Dh500,000 (₹1 करोड़) तक का भारी जुर्माना लगेगा.
Credit:Pexel
रमजान में सेवा कार्य बढ़ावा दिया जाता है, लेकिन UAE में बिना अनुमति वॉलंटियरिंग करने पर Dh10,000 (₹2 लाख) से Dh100,000 (₹20 लाख) तक का भारी जुर्माना लगाया जा सकता है.
Credit:Pexel
रमजान के दौरान सार्वजनिक जगहों पर तेज म्यूजिक बजाना या डांस करना अनुचित माना जाता है.ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
Credit:Pexel
रमजान के दौरान UAE में आपत्तिजनक या अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट करने पर साइबर क्राइम एक्ट के तहत Dh250,000 (₹50 लाख) तक का जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है.
Credit:Pexel
रमजान में सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे कप़ड़े पहनना जिससे जिस्म के हिस्से दिखें, UAE के ड्रेस कोड नियमों के खिलाफ है. इससे अभद्रता के आरोप में सजा मिल सकती है.
Credit:Pexel
अगर कोई आपको इफ्तार पर आमंत्रित करता है, तो उसे ठुकराना असभ्य माना जाता है. UAE में मेहमाननवाजी का खास महत्व है, इसलिए ऐसे निमंत्रण को विनम्रता से स्वीकार करना बेहतर होता है
Credit:Pexel