9 Sept 2024
Credit: Social Media
कहते हैं कि एक अच्छा स्टूडेंट होने के लिए अच्छी याददाश्त के साथ-साथ अच्छी लिखावट की भी जरूरत होती है.
Credit: Social Media
आज हम खूबसूरत लिखावट की वजह से न सिर्फ अपने स्कूल, राज्य, देश बल्कि पूरी दुनिया में फेमस छात्रा के बारे में बता रहे हैं.
Credit: Social Media
हम बात कर रहे हैं भारत के पड़ोसी देश नेपाल की छात्रा प्रकृति मल्ला की. उनकी हैंडराइटिंग को पूरी दुनिया में सबसे खूबसूरत हैंडराइटिंग के तौर पर चुना गया है.
Credit: Social Media
वह अभी 22 साल की हैं, साल 2016 मे जब वह 8वीं क्लास में थीं तब भी अपनी खूबसूरत हैंडराइटिंग के लिए वे दुनियाभर में फेमस हो गई थीं.
Credit: Social Media
अद्भुत लिखावट की वजह से नेपाल सरकार और सेना ने प्रकृति को पुरस्कृत भी किया जा चुका है.
Credit: Social Media
लिखावट देखने के बाद इस बात में फर्क करना मुश्किल हो जाता है कि क्या वाकई यह हाथों से लिखा गया है या फिर यह कंप्यूटर का डिजाइनर फॉन्ट है.
Credit: Social Media
बड़े-बड़ों ने उनकी हैंडराइटिंग को देख कर दातों तले उंगली दबा ली है. उनकी लिखावट ने लोगों को इतना प्रभावित किया है कि वे उनकी प्रतिभा की प्रशंसा करते नहीं थकते.
Credit: Social Media
फेसबुक और 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर उनकी प्रकृति की हैंडराइटिंग की चर्चा होती रहती है.
Credit: Social Media