मुकेश अंबानी के वो 5 सक्सेस मंत्र, जो उन्होंने स्टूडेंट्स को दिए!

29 jan 2025

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी (PDEU), गुजरात के 12वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को जीवन में सफल होने के लिए पांच जरूरी बातें बताईं, जो इस प्रकार है-

Credit: Credit name

"अपना सच्चा पैशन खोजें, वही करें जो आपके दिल को सुकून दे. जब आप अपने पसंदीदा काम को पूरी लगन से करेंगे, तो वह आनंददायक बन जाएगा और हर चुनौती आपके लिए नया अवसर लाएगी."

1. जुनून (Passion)

"हमेशा सीखते रहें. आज के दौर में लगातार सीखते रहना सिर्फ ऑप्शन नहीं, बल्कि सफलता के लिए अनिवार्य है. जिज्ञासु बने रहें और कभी भी सीखना बंद न करें."

2. सीखना (Learning)

"नॉलेज शेयर करने की आदत डालें, क्योंकि ज्ञान बांटने से ही बढ़ता है. जब आप दूसरों की मदद करते हैं, तो आप खुद भी आगे बढ़ते हैं और एक मजबूत समाज का निर्माण करते हैं."

3. ज्ञान (Knowledge)

"सच्चे रिश्तों में इन्वेस्ट करें. भरोसे, सम्मान और अच्छे चरित्र से बने रिश्ते ही जिंदगी और करियर में सफलता की नींव होते हैं. ऐसे रिश्ते बनाएं जो समय की कसौटी पर खरे उतरें."

4. रिश्ते (Relationships)

"अपने परिवार के संबंधों को संजोएं और मजबूत करें. परिवार से ही जीवन को उद्देश्य और दिशा मिलती है. यहीं से आप देखभाल, सहानुभूति और धैर्य जैसे गुण सीखते हैं, जो आपकी सफलता की राह को आसान बनाते हैं."

5. परिवार (Family)

मुकेश अंबानी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बात करते हुए छात्रों को सलाह दी कि वे AI का इस्तेमाल सीखने के टूल्स के रूप में करें, लेकिन अपनी खुद की आलोचनात्मक सोच को न छोड़ें.