12 Feb 2025
परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स लिखने के तरीके को अधिक प्रभावी और बेहतर बनाकर उत्तर लिख सकते हैं, जिससे अच्छे अंक प्राप्त करने की संभावना बढ़ जाती है.
परीक्षा में अपने राइटिंग स्किल को बेहतर बनाने के लिए यहां बताए गए सात तरीके अपना सकते हैं.
आंसर लिखने से पहले सवाल को ठीक से पढ़ें और समझें. कीवर्ड्स (जैसे—"व्याख्या करें", "संदर्भ सहित उत्तर दें", "तुलना करें") पर ध्यान दें.
लिखने से पहले अपने दिमाग में एक खाका बना लें कि कैसे मुख्य बिंदुओं को क्रमबद्ध तरीके से लिखा जा सकता है ताकि आपका आंसर आसानी से समझ में आ सके.
कई बार स्टूडेंट्स कॉपी भरने के लिए चक्कर में आंसर को घुमा-घुमाकर लिखते हैं. मैन पॉइंट्स से भटकने के बजाय मुख्य बिंदुओं पर ध्यान दें.
साफ-सुथरी और पढ़ने में आसान लिखावट परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने में मदद कर सकती है.शब्दों के बीच उचित स्थान दें और टाइटल/सब-हेडिंग्स का यूज करें.
लंबा उत्तर लिखते समय पैराग्राफ और बुलेट पॉइंट्स का यूज करें. यह उत्तर को आकर्षक और पढ़ने में आसान बनाता है.
उत्तर को प्रभावी बनाने के लिए उदाहरण, आंकड़े, तिथियां और केस स्टडी का उपयोग करें. इससे उत्तर अधिक प्रामाणिक और रोचक बनता है.
विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र आदि विषयों में आरेख और चार्ट शामिल करने से उत्तर प्रभावी बनता है. जहां संभव हो, लेबल किए हुए चित्र बनाएं.
व्याकरण संबंधी गलतियों से बचने के लिए उत्तर लिखने के बाद उसे एक बार जरूर पढ़ें. पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर और मॉक टेस्ट सॉल्व करें. उत्तर लिखने का अभ्यास करने से लेखन गति और उत्तर की गुणवत्ता बेहतर होती है.
All Photos Credit: UNSPLASH