चीता, तेंदुआ और बाघ में अंतर जानते हैं आप? ऐसे करें पहचान

 20 AUG 2023

By: Aajtak.in

चीता, तेंदुआ, बाघ या जगुआर...इन जानवरों में फर्क पहचानने में लोग अक्सर कन्फ्यूज़ हो जाते हैं.

Credit: Unsplash

चीते के जैसी दिखने वाले दुनियाभर में करीब आठ बिल्लियां हैं. कई बार तो लोग बाघ और चीते को एक ही समझ लेते हैं.

Credit: Unsplash

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आइए जानते हैं इनमें क्या अंतर है और इन्हें कैसे पहचाना जाए.

Credit: Unsplash

चीता तेंदुए से थोड़ा छोटा होता है. इसके चेहरे पर बनी काली धारियां इनको पहचानने का तरीका है. जो आंखों के अंदर कोनों से मुंह तक होती हैं.

Credit: Unsplash

Cheetah

तेंदुए की आंखें नीले और हरे रंग की दिखाई देती हैं. इनके शरीर पर गोल धब्बे बने होते हैं. ऐसे ही धब्बे इनके चेहरे पर भी दखाई देते हैं.

Credit: Unsplash

Leopard

देखा जाए तो तेंदुए का मुंह चीते से बड़ा होता है.

Credit: Unsplash

Leopard

बाघ के शरीर पर तेंदुए या चीते की तरह काले धब्बे नहीं होते बल्कि धारियां होती हैं.

Credit: Unsplash

Tiger