टीना डाबी की मां भी थीं IAS, बेटियों के लिए छोड़ा था पद

14 Jan 2024

यूपीएससी के 2015 बैच की टॉपर मशहूर आईएएस अधिकारी टीना डाबी को हम सभी जानते हैं. वे राजस्थान के जैसलमेर में जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात हैं.

Photos Credit: Tina Dabi & Ria Dabi Insta

टीना डाबी ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप करके खुद को साबित किया और अपनी मां की उम्मीदों पर खरी उतरीं. उन्होंने 2022 में डॉक्टर से आईएएस अधिकारी बने प्रदीप गवांडे से शादी की थी.

Photos Credit: Tina Dabi & Ria Dabi Insta

सिर्फ टीना डाबी ही नहीं, बल्कि उनकी मां हिमाली कांबले डाबी भी यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके IAS अधिकारी रह चुकी हैं. वे भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) अधिकारी थीं. 

Photos Credit: Tina Dabi & Ria Dabi Insta

बाद में, उनकी मां ने अपनी बेटियों टीना डाबी और रिया डाबी को आईएएस अधिकारी बनने के लिए सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली. 

Photos Credit: Tina Dabi & Ria Dabi Insta

टीना की मां महाराष्ट्र से हैं जबकि उनके पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं.

Photos Credit: Tina Dabi & Ria Dabi Insta

टीना डाबी के माता-पिता दोनों सरकारी सेवा में थे. उनके पिता भारतीय दूरसंचार सेवा और मां भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) में थीं.

टीना की मां हिमाली कांबले डाबी मौलाना आज़ाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल की भी टॉपर रह चुकी हैं.

Photos Credit: Tina Dabi & Ria Dabi Insta

टीना डाबी और उनकी दूसरी बेटी को आईएएस अधिकारी बनने के पीछे उनकी मां हिमाली डाबी का समर्पण, त्याग और अहम योगदान शामिल है.

Photos Credit: Tina Dabi & Ria Dabi Insta

टीना डाबी की मां हिमाली ने एक इंटरव्यू में कहा था, "इस परीक्षा की तैयारी करना आसान नहीं है. यह बहुत कठिन है."

Photos Credit: Tina Dabi & Ria Dabi Insta

टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी एक आईएएस अधिकारी हैं और राजस्थान के अलवर में सहायक कलेक्टर के पद पर हैं.

Photos Credit: Tina Dabi & Ria Dabi Insta