E-Mail लिखते समय करते हैं गलती? तो इन बातों का रखें ध्यान
By: Aajtak Education
February, 17, 2023
प्रोफेशनल ई-मेल करने के लिए कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. जो भी विषय है उसके विषय में क्लियर रहें और टू द प्वाइंट लिखें.
ग्रामर की गलतियों से बचने के लिए छोटे-छोटे वाक्य लिखें. वरना व्याकरण की गलतियां आपकी इमेज तो खराब करेंगी ही बल्कि कंफ्यूजन भी होगी.
सब्जेक्ट लाइन: यह आपके मेल के बारे में पूरी जानकारी देता है. अगर आप सब्जेक्ट लाइन लिखना भूल जाते हैं तो आपके मेल को प्रॉयोरिटी नहीं मिल पाएगी.
ईमेल की बॉडी: बिजनेस ईमेल का एक सेट फॉर्मेट होता है- एक ओपनिंग, एक एंडिंग और एक क्लोजिंग वाक्य होता है. मेल करते समय फॉर्मेट का ध्यान रखें.
ओपनिंग सेंटेंस: अगर आपका ओपनिंग सेंटेंस बेहतर होगा तो ईमेल पढ़े जाने के चांस काफी बढ़ जाते हैं. इसलिए मेल करते समय ओपनिंग सेंटेंस का ध्यान रखें.
ईमेल जार्गन: ईमेल के जरूरी जार्गन जैसे BTW - By The Way, FYI - For Your Information, TIA - Thanks In Advance आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ईमेल सिग्नेचर: जब आप मेल लिखें तो यह ध्यान रखें कि आप बेस्ट, रिगार्ड्स जैसे शब्दों के साथ अपने ईमेल का अंत करें.
ये भी देखें
IIM लखनऊ में सुपर प्लेसमेंट, एक स्टू़डेंट को मिला 75 लाख का पैकेज
दुबई स्टेडियम को क्यों कहते हैं रिंग ऑफ फायर? जहां हो रहा IND-AUS सेमीफाइनल
पाकिस्तान में है डुप्लीकेट ताजमहल, कहानी भी सेम! देखें आगरा वाले से कितना अलग?
IIT बाबा को गांजा ने पहुंचाया पुलिस स्टेशन, क्या एक ज्वॉइंट रखने पर भी मिलती है सजा?