नई नौकरी के नाम से होती है घबराहट? इन बातों का रखें ख्याल
By Aajtak.in
March 18, 2023
व्यक्ति के लिए नए काम की शुरुआत हो या नई नौकरी की बात हो, इसमें उत्साह के साथ-साथ घबराहट भी होती है.
लेकिन इस डर से पीछे हटना इसका इलाज नहीं है. तो आइये जानते हैं, इससे बचने के लिए किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है.
इस बात को समझना बेहद जरूरी है कि कंपनी ने एक लंबे प्रॉसेस के बाद आपको चुना है. यानी कंपनी ने आपकी काबिलियत के बल पर ही आपका चुनाव किया है.
नौकरी के शुरुआती दिन काम को समझने के लिए होते हैं. इस समय का सही इस्तेमाल करके जरूरी है कि आप काम करने पर ध्यान देने से पहले काम को समझें.
सवाल पूछने के नाम से हमें लगता है कहीं लोग हमें बेवकूफ न समझें लेकिन नए काम को समझने के लिए सवाल करना जरूरी है.
याद रहे कि अगर आपके बॉस भी नई कंपनी ज्वॉइन कर रहे हैं तो वो भी पहले वहां जाकर तमाम तरह के सवाल करेंगे.
आपने बॉस के साथ संवाद बनाए रखें. उन्हें समय-समय पर अपने काम या काम में आ रही परेशानियों के बारे में अवगत करवाते रहें.
काम के बीच ब्रेक में या जॉब के वक्त के बाद साथ काम करने वालों से बात करें. अनौपचारिक बातचीत लोगों को माहौल में ढलने के लिए बहुत मददगार होती है.
ये भी देखें
CA Intermediate Result: हैदराबाद की दीपांशी ने किया टॉप, ये रही पूरी टॉपर्स लिस्ट
एक्ट्रेस, मॉडल, लेक्चरर और Best Selling Author...जानें क्या-क्या करती हैं Elon Musk की मां
दुबई स्टेडियम को क्यों कहते हैं रिंग ऑफ फायर? जहां हो रहा IND-AUS सेमीफाइनल
कुमार विश्वास की बेटी ने ब्रिटेन के इस कॉलेज से की है पढ़ाई, चला रही हैं खुद की कंपनी