बीच में ही छोड़ देते हैं कोई भी काम? इन टिप्स से मिलेगी मदद

29 Oct 2023

हम अक्सर ये पाते हैं कि कई लोग कुछ काम तो शुरू करते हैं लेकिन उसे बीच में ही छोड़ देते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वो काम करते-करते उससे डिस्ट्रैक्ट हो जाते हैं. 

अगर आप लाइफ में अपने गोल्स को अचीव करना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप अपने गोल्स और काम से डिस्ट्रैक्ट न हों.

आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप अपना कोई भी काम समय से पूरा कर पाएंगे और सफलता के एक और कदम करीब पहुंच जाएंगे.

जब भी कभी आप काम के बीच में डिस्ट्रैक्ट होने लगें और उस काम को छोड़ने का मन बनाएं तो हमेशा ये सोचे कि आपने वो काम क्यों शुरू किया था. 

क्यों शुरू किया था काम

कई बार ऐसा होता है कि हम काम करने बैठते हैं और किसी न किसी बहाने से उससे डिस्ट्रैक्ट होकर दूसरी चीजों में लग जाते हैं.

दूरी बनाना सीखें

ऐसी स्थिति से बचने के लिए आदत बना लें कि आप जब भी कोई काम करने बैठें तो उन सारी चीजों को अपने से दूर कर दें, जो आपको डिस्ट्रैक्ट करती हैं. ऐसे आप काम पर फोकस रह सकते हैं. 

हम चीजों से कई बार इसलिए डिस्ट्रैक्ट हो जाते हैं क्योंकि हम उस काम को करते-करते इतना थक जाते हैं कि हम उससे बोर होने लगते हैं.

काम को छोटे-छोटे टास्क में बांटें

इसलिए खुद को इस स्थिति से दूर रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने काम को छोटे-छोटे टास्क में बांट लें और एक-एक कर उन्हें पूरा करें.

खुद को डिस्ट्रैक्शन से बचाने के लिए जरूरी है कि आप एक समय पर एक ही काम करें. 

मल्टीटास्किंग से बचें

मल्टीटास्किंग से हमें बचना चाहिए. मल्टीटास्किंग की वजह से हम किसी एक काम पर भी फोकस नहीं कर पाते और खुद का नुकसान करते हैं. 

आप उस टाइम की पहचान करें, जिस वक्त आप ज्यादा एक्टिव रहते हैं. एक बार जब इसकी पहचान हो जाएगी तो आप उस वक्त में अपने कठिन काम को खत्म कर लें.

प्रोडक्टिव टाइम पर करें कठिन काम

ऐसे में जब आप कम एक्टिव होंगे तो छोटे-मोटे काम खत्म कर सकते हैं.